Advertisement

मिसाल: 16 साल की सृष्टि कौर बनीं मिस टीन यूनिवर्स 2017

नोएडा की रहने वाली सृष्टि कौर, मिस टीन यूनिवर्स 2017 चुनी गई हैं. जानिए उनके बारे में...

सृष्टि कौर सृष्टि कौर

नोएडा की रहने वाली सृष्टि कौर को मिस टीन यूनिवर्स 2017 से नवाजा गया है. उन्‍होंने इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 25 प्रतिभागियों को पिछाड़ते हुए क्राउन हासिल किया.

बिटिया ने निभाया बेटे का फर्ज, मां को दिया कंधा-किया अंतिम संस्कार

ये प्रतियोगिता अमेरिका के मेनेगुआ में आयोजित की गई थी. सृष्टि के साथ टॉप 3 में जगह बनाने वाले अन्‍य कंटेंस्‍टेंट मेक्सिको की एरि ट्रावा और कनाडा की समांथा पियरे रहीं.

Advertisement

इस मौके पर सृष्‍टि को बेस्‍ट नेशनल कॉस्‍ट्यूम का अवॉर्ड भी मिला. उन्‍होंने प्रतियोगिता पर भारतीय राष्‍ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर ड्रेस पहनी थी.

रिकॉर्ड तोड़ इन्होंने किया साबित, अच्छे फ्यूचर के लिए जरूरी है PASSION

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के मुताबिक, सृष्टि लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल नोएडा की पूर्व छात्रा हैं. वे अभी लंदन स्‍कूल ऑफ फैशन में पढ़ रही हैं. मिस टीन यूनिवर्स का खिताब 15 से 19 साल तक की लड़कियों को एक प्रतिस्‍पर्धा के माध्‍यम से प्रदान किया जाता है. गौरतलब है कि इससे पहले सृष्टि को मिस टीन टियारा इंटरनेशनल का खिताब भी मिल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement