Advertisement

जानें, मिस यूनिवर्स 2016 की दावेदार रोशमिता हरिमूर्ति के बारे में 5 बातें

भारत की तरफ से इस बार मिस यूनिवर्स टाइटल की दावेदार रोशमिता हरिमूर्ति हैं. जानें उनके बारे में ये 5 बातें...

रोशमिता हरिमूर्ति रोशमिता हरिमूर्ति
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

भारत की किसी ब्यूटी क्वीन को मिस यूनिवर्स बने 17 साल हो गए हैं. भारत के इतिहास में आज तक बस 2 महिलाएं इस खिताब को अपने नाम कर सकी हैं.

तिहाड़ जेल को मिली पहली महिला सुपरिटेंडेंट, 'जेलर' कहलाना नहीं है पसंद

1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने इस टाइटल पर अपना कब्जा जमाया था. अब बारी है रोशमिता हरिमूर्ति की. रोशमिता भारत की तरफ से इस टाइटल की दावेदार हैं और वो मिस यूनिवर्स बन पाएंगी या नहीं, इसका फैसला 30 जनवरी को मनीला में होगा. आपको उनके बारे में ये 5 बातें जरूर जाननी चाहिए.

Advertisement

हजार गांवों में महिलाओं को 'साथी' बन चुका है इंटरनेट

1. रोशमिता बंगलुरु से हैं और उन्हें कन्नड़ बहुत अच्छे से आती है.

2. 22 साल की रोशमिता बंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज की स्टूडेंट हैं.


3. रोशमिता इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं.

4. रोशमिता इको फाउंडेशन फॉर ससटेनेबल अलटरनेटिव्स के सहयोग से थनिसांद्रा गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में पढ़ा भी चुकी हैं.

5. पढ़ना, डांस करना, स्विमिंग करना और गार्डेनिंग करना रोशमिता की हॉबीज हैं.

इस साल जजेज के पैनल में सुष्मिता सेन भी शामिल हो रही हैं. इस बारे में रोशमिता कहती हैं, 'मैं कभी सुष्मिता से नहीं मिली हूं. ये उनसे मिलने का अच्छा मौका होगा.'

रोशमिता के समर्थन में लारा दत्ता ने भी ट्वीट कर लोगों से सपोर्ट मांगा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस लड़की पर मुझे पूरा भरोसा है. अब इसे जीताने की बारी आपकी है. वोट करने के लिए #MissUniverse #India ट्वीट करें. भारतवासियों यह समय एकजुट होकर खड़ा होने का है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement