Advertisement

जननांग में संक्रमण भी हो सकता है बांझपन का कारण

वजाइना में इंफेक्शन होना बहुत सामान्य बात है लेकिन अगर ये संक्रमण सामान्य नहीं है तो ये आपकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है और बांझपन का कारण हो सकता है.

संक्रमण से बांझपन का खतरा संक्रमण से बांझपन का खतरा
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं को जननांग में संक्रमण की शिकायत हो जाती है. संक्रमण के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन ये इतना सामान्य है कि इसे खतरे के तौर पर नहीं देखा जाता.

गंदे शौचालय, कपड़े या सफाई से नहीं रहने के कारण संक्रमण की शिकायत हो जाती है. महिलाएं आमतौर पर घरेलू उपाय करके या फिर स्त्री रोग विशेषज्ञ से संक्रमण की दवा लेकर इस परेशानी से राहत पा लेती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये संक्रमण बांझपन का कारण हो सकता है?

Advertisement

विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वजाइना में इंफेक्शन होना बहुत सामान्य बात है लेकिन अगर ये संक्रमण सामान्य नहीं है तो ये प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है और बांझपन का कारण हो सकता है. बैक्टीरियल वैजिनोसिस (बीवी) संक्रमण की एक सामान्य स्थिति है, जोकि बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ने पर हो जाती है.

वैज्ञानिकों ने इस नतीजे पर पहुंचने के लिए करीब 130 महिलाओं पर शोध किया. उन्होंने इन महिलाओं के बैक्टीरिया के स्तर की जांच की. शोध के दौरान जिन महिलाओं पर परीक्षण किए गए वे सभी आईवीएफ करवा रही थीं.

उनमें से केवल नौ फीसदी महिलाएं ही गर्भ धारण कर पायीं. खतरे की बात ये है कि इस संक्रमण का कोई खास लक्षण नहीं होता लेकिन इस संक्रमण के चलते महिला के गर्भ धारण करने की संभावना काफी कम हो जाती है. इस संक्रमण के चलते महिला के जननांग का बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है.

Advertisement

बैक्टीरियल वैजिनोसिस से पीड़ित महिलाओं में गर्भपात का खतरा छह गुना अधिक होता है. गर्भपात के साथ ही ऐसी महिलाएं प्रीमैच्योर बच्चे को जन्म देंगी, इस बात का खतरा भी दोगुना बढ़ जाता है. पर इस अध्ययन ने खतरे को और बढ़ा दिया है जिसमें कहा गया है कि ये संक्रमण बांझपन का कारण भी हो सकता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क के वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्भ धारण करने से पूर्व महिलाओं को इस संक्रमण की जरूरी जांच करा लेनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement