Advertisement

मकड़ी के जाले हटाने के ये हैं आसान तरीके

दीवार व छत के कोनों में लगे मकड़ी के जाले अच्छी तरह सजाए घर का लुक खराब कर देते हैं. यहां जानें इनको हटाने के आसान टिप्स :

मकड़ी के जाले हटाने के आसान टिप्‍स मकड़ी के जाले हटाने के आसान टिप्‍स
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

घर की सफाई करते समय सबसे परेशानी होती है दीवार के कोनों या इस्‍तेमाल न होने वाली चीजों पर लगे मकड़ी के जाले. ये बहुत अच्छी तरह सजाए गए घर की शान भी खराब कर देते हैं.

कई लोगों को तो मकड़ी के जाले हटाने में बहुत डर लगता है. लेकिन कुछ तरीकों की मदद से ये आसानी से हटाए जा सकते हैं.

Advertisement
जानें जाले हटाने के ऐसे ही कुछ आसान टिप्स :

सबसे पहले हटाएं मकड़ी
मकड़ी के जाले हटाने से पहले देख लें कि कहीं उस जाले में कोई मकड़ी न हो. क्‍योंकि जैसे ही आप जाले की सफाई करेंगे तो वह मकड़ी भागकर दूसरी जगह छुप जाएगी और आपके काम को बढ़ा देगी. इसलिए सबसे पहले कीड़े मारने वाली दवा का इस्‍तेमाल करके मकड़ी या अन्‍य कीड़ों को हटा दें.

दीवार के पास रखे सामान को ढक दें
मकड़ी के जाले अगर न हटाए जाएं तो वह बहुत बड़े हो जाते हैं. अगर ऐसा है तो जाले हटाने से पहले पास रखी चीजों को ढक दें ताकि ये गंदी होने से बची रहें.

जलाने हटाने का समान हो एकजगह
जाले हटाने की सारी चीजें पहले से तैयार रखें, जैसे कुर्सी, दस्‍ताने, झाडू और डस्‍टिंग पैन.

Advertisement

वेस्‍ट पेपर का करें इस्‍तेमाल
अगर जाल के अंदर मकड़ी है और आप उसे हटा नहीं पा रहे हैं तो इसे जल्दी से पेपर में लपेट कर फेंक दें. ऐसा करते समय दस्‍ताने पहन सकते हैं.

लकड़ी या कांटेदार टहनी है बड़े काम की
जाले अगर पहुंच से दूर हैं तो एक लंबी लकड़ी में टॉयलेट पेपर लपेटकर आप आराम से मकड़ी के जालों को साफ कर सकते हैं. लकड़ी अगर कांटेदार हो तो और भी अच्‍छा होता है.

जाले हटाने के टूल भी ला सकते हैं
अगर आपका बजट अच्‍छा है और आप घरेलू उपायों से बचना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाली होम डस्‍टिंग किट आपको मदद कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement