Forbes list : सबसे ताकतवर हैं एंजेला, डरती हैं कुत्तों से...
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दुनिया की सबसे ताकतवर महिला हैं. फोब्स की मोस्ट पावरफुल वुमेल 2016 में उनको पहला स्थान दिया गया है. पर निजी दुनिया में कैसी हैं एंजेला यह जानने के लिए आगे पढ़ें...
फोर्ब्स की Most poperful women 2016 सूची में
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का नाम सबसे पहला है. इसके साथ
ही एंजेला फोर्ब्स की Most poperful people 2016
सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं. पिछले साल मर्केल इस सूची में दूसरे
स्थान पर थीं. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ताकतवर
महिला को किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है और उन्हें क्या
सबसे ज्यादा पसंद है. समय रहने पर वो क्या करती हैं और अपने
निजी जिंदगी में अपने पति के साथ उनके कैसे संबंध हैं. एंजेला मर्केल
के बारे में आइये जानते हैं कुछ रोचक और दिलचस्प बातें.
एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर हैं. उनका जन्म 17
जुलाई, 1954 को जर्मनी के हैम्बर्ग में हुआ था.
दरअसल, एंजेला मर्केल का वास्तविक नाम एंजेला कास्नर है. मर्केल
उन्हें अपने पहले पति से मिला है, जो कि एंजेला के साथ फिजिक्स के
स्टूडेंट थे. एंजेला ने साल 1977 में उनसे शादी की और चार साल
बाद ही दोनों अलग हो गए.
पहले पति से अलग होने के बाद एंजेला जर्मनी में किसी स्क्वैटर की
तरह यानी कि किसी अवैध निवासी की तरह एक गैरकानूनी अपार्टमेंट
रहने लगी थीं.
एंजेला मर्केल के दूसरे पति जोआचिम सौर, बर्लिन यूनिवर्सिटी में
प्रोफेसर हैं. उन्हें पब्लिसिटी बिलकुल पसंद नहीं है. जोआचिम सौर को
मर्केल के साथ ऑफिशियल प्लेन्स में ट्रैवल करने की स्वीकृति होने के
बावजूद वो बजट एयरलाइन्स में ही सफर करते हैं. दोनों साथ समय
बिताने के लिए ओपेरा देखते हैं. क्योंकि वहां न तो लाइट्स होती हैं
और न ही मीडिया.
जर्मनी में एंजेला मर्केल को लोग 'मुट्टी' कह कर बुलाते हैं. 'मुट्टी' एक
जर्मन शब्द है और इसका अर्थ होता है 'मम्मी' यानी कि मां.
एंजेला को बचपन में स्वीमिंग पूल में डाइव मारने से डर लगता था.
9 साल की उम्र में एक जिम क्लास के दौरान वो डाइविंग बोर्ड पर 45
मिनट तक खड़ी रहीं. क्लास खत्म होने से बस कुछ देर पहले उन्होंने
हिम्मत जुटाकर डाइव मान लिया.
बहुत कम लोग जानते हैं कि मर्केल कॉलेजों में होने वाले डिस्को
पार्टीज में बारटेंडर का काम करती थीं.
मर्केल ने फिजिक्स से डिग्री और क्वांटम केमिस्ट्री से डॉक्टरेट किया
है. ऐसा कहा जाता है कि उनके successful
politician होने के पीछे उनका साइंटिफिक और
analytical अप्रोच ही है. ईस्ट जर्मनी एकेडमी ऑफ साइंस
के केमिस्ट्री सेक्शन में रिसर्च करने वाली मर्केल अकेली वुमेन रिसर्च
साइंटिस्ट थीं.
मर्केल अपने काम को लेकर बेहद मुस्तैद रहती हैं. नवंबर 1989 में
Berlin wall गिरने के बाद जर्मनी के लोगों ने रात भर
जश्न मनाया. 35 साल की मर्केल भी बेहद खुश थीं, पर उनके खुशी
मनाने का तरीका अलग था. मर्केल ने पहले एक स्टीम बाथ लिया
और फिर लोगों के बीच जाकर एक बीयर पी और फिर घर आकर सो
गईं. क्योंकि उन्हें अगली सुबह ऑफिस जाना था.
मर्केल बहुत अच्छा खाना बनाती हैं, खासतौर से प्लम केक. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इतनी व्यस्त रहने के बावजूद मर्केल हर सुबह अपने पति के लिए खुद नाश्ता तैयार करती हैं. एक बार उन्हें
रेगुलर सुपरमार्केट में ग्रॉसरी की खरीदारी करते भी देखा गया, जहां वो
कैश में पेमेंट कर रही थीं.
मर्केल को कुत्तों से बहुत डर लगता है. दरअसल, साल 1995 में
उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद कुत्ते का डर उनके मन
में घर कर गया. मर्केल का ये राज व्लादिमीर पुतिन भी जानते हैं,
शायद इसलिए मर्केल से मुलाकात के दौरान उनके पेट डॉग्स को
उनके साथ कई बार देखा गया है.
वो Soccer की बहुत बड़ी फैन हैं. इसलिए Soccer
Team के जीतने पर मर्केल अक्सर जर्मन सॉकर टीम के लॉकर रूम में
चली जाती हैं और टीम को बधाई देती हैं.