Advertisement

क्या आप जानते हैं फ्रिज की सफाई करने का सही तरीका?

जिस तरह घर की दूसरी चीजों को समय-समय पर साफ करना जरूरी है उसी तरह फ्रिज को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. वरना इससे बदबू आने लगती है.

फ्रिज की सफाई फ्रिज की सफाई
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

जिस तरह घर की दूसरी चीजों को समय-समय पर साफ करना जरूरी है उसी तरह फ्रिज को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. वरना इससे बदबू आने लगती है. इसके साथ ही चीजें जल्दी खराब होना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में समय-समय पर फ्रिज की सफाई करते रहना बहुत जरूरी है.

इन टिप्स की मदद से आप कम समय में बेहतर तरीके से फ्रिज की सफाई कर सकते हैं.

Advertisement

- सबसे पहले फ्रिज में मौजूद सारी सब्ज‍ियों और फलों को बाहर निकाल दें.

- फ्रि‍ज को डी-फ्रॉस्ट कर दें. फ्रिज के बेस पर एक मोटा पेपर बिछा दें. ताकि जब बर्फ पिघलकर आए तो पेपर उसे सोख ले.

- अगर आपके फ्रिज से बदबू आ रही हो तो बेकिंग सोडा या फिर नींबू के रस से बदबू दूर करें.

- एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लेकर उसमें नमक घोल लें. इसमें एक कपड़ा डुबोकर फ्रिज को अंदर से अच्छी तरह पोंछ लें. कुछ घंटों के लिए फ्रिज को खुला ही रहने दें.

- वेजिटेबल ट्रे को बाहर निकालकर अच्छी तरह धो लें. जब ये सूख जाए तो इसे फ्रिज में रख दें.

- कोशिश करें कि फ्रिज में बचा हुआ खाना बहुत दिनों तक नहीं रहे. जब भी बचा हुआ खाना फ्रिज में रखें उसे ढककर ही रखें. वरना पूरे फ्रिज में उसकी गंध फैल जाएगी.

Advertisement

- जब फ्रिज की पूरी बर्फ पिघल जाए और आपकी सफाई पूरी हो जाए तो एक-एक करके चीजों को दोबारा से अंदर रख दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement