Advertisement

कॉटन की नई चादरों को ऐसे बनाएं सॉफ्ट...

कॉटन की चादरें गर्मियों में बहुत ही आरामदायक होती हैं लेकिन आप जब इन्हें खरीद कर लाते हैं तो यह बहुत टाइट और कड़क होती हैं. इन्हें तुरंत इस्तेमाल करने के लिए इन आसान से टिप्स की मदद ली जा सकती है...

कॉटन की चादरें कॉटन की चादरें
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

मुलायम और कोमल चादर पर सोने से पूरे दिन की थकान उतर जाती है लेकिन अक्सर कॉटन के नए कपड़े केमिकल के इस्तेमाल की वजह से बहुत कड़क और टाइट होते हैं. इसलिए इन्हें तुरंत इस्तेमाल करना थोड़ा तकलीफदेह साबित होता है.

अगर आप भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल पाएं हैं तो यहां बताए गए टिप्स की मदद एक बार जरूर लें...

Advertisement

1. नई चादर को पैकेट से निकालकर आधा बॉल्टी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर भिगो दें. कुछ देर बाद इसे बिना डिर्जेंट के गुनगुने पानी से धो लें. चादर मुलायम हो जाएगी.

2. ठंडे पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाकर उस पानी से चादर को धोएं.

3. अब इस चादर को पानी से निकालकर धूप में सुखाएं. ऐसा करने से फर्क जल्दी नजर आएगा.

4. जब ये सूख जाएं तो इन्हें एक फिर से डिर्जेंट से साफ करें और पानी नॉर्मल ही रखें.

5. अब इन्हें दूध में न सुखाकर कर वॉशिंग मशीन के ड्रॉयर में सुखाएं. आपकी नई चादरें एकदम मुलायम हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement