Advertisement

HAPPY WOMEN'S DAY: जेंडर इक्‍वेलिटी पर बेस्‍ड है थीम, शुरू हुआ सेलिब्रेशन

आज पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जा रहा है. आप भी जानिए क्‍या है इस बार की थीम और क्‍या है इसका मतलब...

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस

आज पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस साल की थीम है, ‘वीमेन इन द चेंजिंग वर्ल्ड ऑफ वर्क-प्लानेट 50-50 बाय 2030’

WOMEN'S DAY: बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक महिलाओं के लिए हैं खास ऑफर्स

क्‍यों रखी गई ये थीम
संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा है कि दुनिया हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान निरंतर बढ़ा है. इसलिए अब जेंडर इक्वेलिटी पर ये थीम बेस्‍ड होगी. इसके तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और सतत विकास का लक्ष्‍य रखा गया है.

Advertisement

WOMEN'S DAY: अक्षय ने तापसी संग सिखाया 'कोहनी मार' वार...

क्‍या है थीम का लक्ष्‍य
2030 तक इन टारगेट्स को अचीव किया जाए-
-जेंडर इक्वेलिटी स्थापित हो. सभी महिलाओं को सशक्‍त बनाया जाए.

सिर्फ 8 रुपये में मिल रहा 5 हजार का यह फिटनेस ट्रैकर

-क्वालिटी एजुकेशन और मानवाधिकार के प्रति लड़कियों को जागरुक बनाया जाए.
- जो महिलाएं घरेलू काम कर रही हैं, उन्‍हें भी पहचान मिलनी चाहिए.

Women's Day: ये हैं देश की 5 यंग बिजनेस टायकून्स

- जब नेतृत्व की बात हो तो उसमें लिंग भेद समाप्‍त हो. वर्कप्‍लेस पर हिंसा ना हो. -महिलाओं का शोषण समाप्‍त हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement