Advertisement

गर्भवती महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क जांच की सहायता

हर साल बढ़ते मातृ दर को देखते हुए PM मोदी ने गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करने की घोषणा की है...

गर्भवती महिलाओं को महीने में एक बार नि:शुल्क चिकित्सा सहायता मिलेगी. गर्भवती महिलाओं को महीने में एक बार नि:शुल्क चिकित्सा सहायता मिलेगी.
वन्‍दना यादव/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भावस्था संबंधी मौतों और अन्य जटिलताओं पर चिंता जताते हुए कहा कि देश के सरकारी अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी.

'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान देश को संबोधित करते हुए मोदी ने देशभर के चिकित्सकों से अपने क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को महीने में एक बार नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करने के सरकार के मिशन में शामिल होने की अपील की. मोदी के अनुसार, 'भारत सरकार ने ऐसी महिलाओं की मदद के लिए एक मिशन शुरू किया है. कई चिकित्सकों ने पहले ही मुझे इसके लिए लिखित स्वीकृति दी है, लेकिन हमें अधिक चिकित्सकों की आवश्यकता होगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर महीने की नौ तारीख को सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की जाएगी और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement