Advertisement

सरहद पर तैनात इन महिला जवानों से थर-थर कांपते हैं आतंकी

एसएसबी देश की पहली पैरा मिलिट्री फोर्स है जिसने सबसे पहले महिला जवानों की भर्ती की और उन्हें सरहद की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. देश की इन बहादुर बेटियों को सलाम!

एसएसबी की महिला जांबाज एसएसबी की महिला जांबाज
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

यूं तो भारतीय सेना में महिलाओं की नियुक्त‍ि बहुत पहले से होती आ रही है लेकिन ये पहला मौका था जब महिला जवानों को सीमा की पहरेदारी का काम सौंपा गया.

हाथों में बंदूकें लिए एसएसबी महिला जवान दिनरात सीमा की रखवाली में तैनात हैं. एसएसबी देश की पहली पैरा मिलिट्री फोर्स है जिसने सबसे पहले महिला जवानों की भर्ती की और उन्हें सरहद की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी.

Advertisement

भारत और उसके पड़ोसरी देश नेपाल के बीच खुली सीमा है. ये करीब 17050 किलोमीटर में फैली हुई है. इस खुली सीमा का फायदा उठाकर कई बार आतंकवादी दाखिल हो जाते हैं. पिछले डेढ़-दो दशकों से ऐसा ही होता आ रहा है. लेकिन एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल की महिला जवानों की मुस्तैदी से देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगी है.


नेपाल में भूकंप के बाद मानव तस्करी का खतरा कई गुना बढ़ गया है. इसके साथ ही आतंकी घुसपैठ का खतरा भी काफी बढ़ गया है. अफीम, चरस, ब्राउन शुगर इसके अलावा जानवरों की खाल और मंहगी जड़ी बूटी की तस्करी होती है. लेकिन रूपेड़िया पोस्ट पर महिला जवानों की तैनाती के बाद से इन मामलों में कमी आई है.

असिस्टेंट कमांडेंट रवि शंकर कुमार के अनुसार, 'महिला जवान रात की पेट्रोलिंग के वक्त भी मुस्तैद रहती हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच बेहतर तालमेल के लिए नेपाल की महिला जवानों के साथ साझा पेट्रोलिंग की जाती है. 2008 से महिला जवानों को यहां पर तैनात किया गया है. सुबह 6 बजे से बॉर्डर पोस्ट पर निगरानी और चेकिंग का काम शुरू हो जाता है'


Advertisement

ये हैं हमारे देश की महिला जवान जो की अपनों से दूर रहकर , लड़की होने के बावजूद देश की सुरक्षा कर रही हैं. सशस्त सीमा बल की पहली महिला महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम ने आज तक से बातचीत में कहा कि नेपाल सीमा से मानव, नशीली चीजों और जाली नोटों की तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने की मुहिम को तेज किया जा रहा है.

इन महिलाओं के इस जज्बे, बहादुरी और हौसले को पूरा देश सलाम करता है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement