Advertisement

स्वरा भास्‍कर ने औरतों से जो कहा, जानकर उनकी फैन हो जाएंगी आप

फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने वाली स्वरा भास्कर ने महिलाओं के लिए सख्‍त संदेश दिया है. आप भी जानिए क्‍या...

स्‍वरा भास्‍कर स्‍वरा भास्‍कर
IANS
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

'नि‍ल बट्टे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा' और 'लिसन..अमाया' जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने वाली स्वरा भास्कर का मानना है कि महिलाओं को अपने भले और हक के लिए संकोच छोड़ मुखर बनना चाहिए और गुस्सा जाहिर करने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

तीन तलाक पर बहस के बीच बरेली में महिला ने दिया पति को तलाक

स्वरा ने एक शो के दौरान कहा, 'महिलाओं को गलत चीजों के प्रति नाराजगी दिखानी चाहिए और जो सही है उसके लिए खड़ा होना चाहिए. महिलाओं को अपने भले के लिए संकोच छोड़ मुखर होना चाहिए. उन्हें जोरदार तरीके से बात रखनी चाहिए'.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गुस्से और जोरदार ढंग से अपनी बात रखने जैसे गुण महिलाओं को आजादी दिलाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement