Advertisement

लाइफ और ट्रैवल के बीच की दुनिया है संदीप की नई बुक

ट्रैवल और लाइफ के बीच की दुनिया को किस तरह से जिया जा सकता है, यह लेखक संदीप भुटोरिया की नई बुक से पता चल सकता हैं.

संदीप भुटोरिया संदीप भुटोरिया
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

संदीप भुटोरिया द्वारा लिखी उनकी दूसरी बुक एक जीवंत और आकर्षक travelogue पर बेस्ड है. बुक में संदीप ने बड़े ही सरल ढंग से लाइफ और ट्रैवल के बीच की दुनिया को इस अंदाज में पेश किया है कि हर कोई इसे एक बार पढ़ने के बारे में सोचेगा जरुर. लाइफ अपने आप में एक असाधारण यात्रा है, लेकिन बाहरी दुनिया की यात्रा इससे ज्यादा रंगीन, अनूठी और अंदर की दुनिया की तुलना से कहीं ज्यादा मुश्किल भरी और चुनौतीपूर्ण है.

Advertisement

हम सब हमेशा एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रैवल करते रहते हैं लेकिन केवल ट्रैवल करते रहना और अंतदृष्टि और पूरे मन के साथ ट्रैवल करना यह दो अलग चीजे हैं.

पत्रकारिता के छात्रों के लिए उपयोगी किताब 'न्यूज एंकर, द फेस ऑफ द न्यूज' का विमोचन

पिछले पंद्रह वर्षों से आपबीती जगबीती कॉलम के लिए विदेश की यात्रा कर रहे संदीप भुटोरिया ने 'My Life My Travels' किताब में अपनी यात्रा के बारे में कुछ शार्ट स्टोरिज का जिक्र किया है. जब भी वह किसी नए देश या शहर में ट्रैवल करते हैं तो वह अपने देश के लोगों के साथ अपनी जीवन शैली, सभ्यता, यहां की परंपराओं और अनुशासन की तुलना वहां के लोगों के साथ करने का प्रयास करते हैं.

यह बुक अपनी विदेशी यात्रा के उपाख्यानों का संकलन है. इस बुक में आपको बहुत सारी ऐसी चीजें पता चलेंगी जो बहुत कम लोगों को पता होगा जैसे कि अर्जेंटीना का कोलकता के साथ और बंग्ला के साथ एक बहुत खास इतिहास रहा है.

Advertisement

 संघर्षों से जूझने की प्रेरणा देती है संजय सिन्हा की 'उम्मीद'

'My Life My Travels' के लेखक संदीप भुटोरिया ने अपने लाइफ के कभी न भूल पाने वाले उस अनुभव के बारे में भी बुक में शेयर करा है. कैसे वो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की बिल्डिंग से महज़ थोड़ी ही दुरी पर थे जब 9/11 का अटैक हुआ था.

इस किताब को जब सभी लोग पढेंगे तो आप सभी को एक अलग ही तरह का एहसास होगा और आपको लगेगा जैसे ये आप की खुद की ट्रेवल बेस्ड कहानी है.

पुस्तक - My Life My Travels
लेखक - संदीप भूटोरिया
प्रकाशक - वानी प्रकाशन
मूल्य - 398 रुपये


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement