Advertisement

साहित्य आजतक 2019: वो लड़की ना जानें कहां होगी...इरशाद कामिल की नज्मों ने बांधा समां

कामिल ने अपनी रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कामिल ने इश्क और प्रेम पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं, तो वहीं अपने घर से दूर रह रहे लोगों के दर्द को भी जुबां दी.

साहित्य आजतक के मंच पर इरशाद कामिल साहित्य आजतक के मंच पर इरशाद कामिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

  • इंक बैंड ने दी प्रस्तुति
  • नज्मों पर झूमे श्रोता

साहित्यकारों के महाकुंभ साहित्य आजतक के दूसरे दिन शनिवार को जहां गंभीर विषयों पर मंथन हुआ, वहीं संगीत की स्वर लहरियां भी बिखरीं. रांझणा, जब वी मेट, आशिकी 2 जैसी फिल्मों में गीत लिखकर सितारों की दुनिया में अलग मुकाम बनाने वाले गीतकार इरशाद कामिल के बैंड इंक बैंड ने भी साहित्य आजतक के मंच पर अपनी दमदार परफार्मेन्स से समां बांधा.

Advertisement

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

कामिल ने अपनी रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कामिल ने इश्क और प्रेम पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं, तो वहीं अपने घर से दूर रह रहे लोगों के दर्द को भी जुबां दी. कामिल ने 'मैं मोहब्बत में छलका हुआ नूर हूं, मैं पुराने जमाने का दस्तूर हूं' सुनाया, तो वहीं 'तेरे खत में रहूंगा मैं आदाब सा' भी. 'गांव की गलियां पूछ रही हैं, कहां रहे तुम इतने दिन' सुनाकर श्रोताओं को भावुक भी किया.

कामिल ने संगीत के साथ 'वो लड़की न जाने कहां होगी, ख़त आधे अधूरे से लिखती थी जो, जैसा चाहूं मैं वैसा दिखती थी जो, ख़त आधा थमा के हाथों में कह देती थी, ख़ुद पूरा कर लेना मेरे दिल में है क्या, तुमको मालूम है दिल की बातों से कागज़ को भर लेना, बातें मेरी तुम्हारी जुबां होगी, वो लड़की न जाने कहां होगी...' सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी.

Advertisement

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

इससे पहले दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की गायकी के साथ हुई. मनोज तिवारी ने छठ पूजा के गीतों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement