Advertisement

3 सगी बहनों का उजड़ा सुहाग: दूल्हों के तीन जीजा और ताऊ के बेटे की हादसे में दर्दनाक मौत

Rajasthan News: चूरू जिले में हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस एक्सीडेंट में दूल्हे बने दो युवकों के 3 जीजा सहित ताऊ के एक बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. सभी 8 लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर शादी की रस्म (फेर मोहड़े) अदा करने जा रहे थे.

4 मौतों के बाद घर में पसरा मातम. 4 मौतों के बाद घर में पसरा मातम.
aajtak.in
  • चुरू,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

Rajasthan News: चूरू जिले में मेगा हाइवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. यहां बोलेरो और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत में साले की शादी में ससुराल आए हुए 3 जीजा सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दोनों दुल्हे और अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल रवाना किया गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. 

Advertisement

जिले के राणासर निवासी दो भाइयों लालचंद और हरिराम जाट की जीवनदेसर गांव के एक ही परिवार में शादी होनी थी. इसमें शामिल होने दूल्हों के 3 जीजा ताराचंद जाट, रूघाराम और सीताराम जाट भी आए हुए थे. मांगलिक कार्यक्रमों के बीच शादी की एक रस्म अदा करने दूल्हों को ससुराल जाना था. 

इसी के चलते दोनों दूल्हे शुक्रवार को बोलेरो गाड़ी में सवार होकर राणासर से जीवनदेसर के लिए निकले. इस दौरान उनके साथ ताऊ के बेटे गिरधारीलाल जाट सहित परिवार के ही शीशराम जाट और दानाराम जाट शामिल थे.  

इसके अलावा, अड़मालसार के रहने वाले जीजा ताराचंद पुत्र भोमाराम जाट, बन्धनाऊ निवासी रुघाराम पुत्र हेमाराम जाट और सीताराम पुत्र हेमाराम जाट भी जीवनदेसर गांव जा रहे थे. तभी सरदारशहर तहसील के रतनगढ़ रोड मेगा हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बुलेरा को टक्कर मार दी.

Advertisement

इस दर्दनाक हादसे में दूल्हों के ताऊ का बेटा यानी भाई राणासर निवासी गिरधारीलाल जाट और जीजा ताराचंद , रूघाराम और सीताराम पुत्र हेमाराम जाट की मौत हो गई. जबकि अन्य बुरी तरह घायल हो गए. 

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और घायलों और मृतकों को बोलेरो से बाहर निकाला. अस्पताल ले जा जाने पर भी तीनों दामाद और युवक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. दोनों दूल्हों को गंभीर चोट के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया. 

बता दें कि सीताराम और रुघाराम सगे भाई थे. वहीं, हादसे में मारा गया तीसरा दामाद ताराचंद अड़मालसर का रहने वाला था. ताराचंद की शादी मैनादेवी से 12 साल पहले हुई थी. वहीं, सीताराम और रुघाराम की शादी 8 साल पहले क्रमश: मंजूदेवी और राजूदेवी से हुई थी.

एक ही परिवार के तीन दामादों की मौत की खबर जिस किसी ने सुनी वह सहम गया.ग्रामीणों की हिम्मत नहीं हुई कि वे कैसे परिजनों को ढांढस बंधाए. बाद में बड़े बुजुर्ग आगे आए और बड़ी मुश्किल से परिजनों को संभाला.  

राणासर गांव में मृतक के घर पसरा मातम.

एसडीएम बृजेंद्रसिंह, नायब तहसीलदार प्रह्लादराय पारीक, थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई और डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा की मौजूदगी में राजकीय अस्पताल में रखे हुए चारों मृतकों के शवों का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया और शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया.

Advertisement

वहीं, मृतकों के शव जब उनके घरों में पहुंचे तो घरों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना पर पूरी सरदारशहर तहसील स्तब्ध है. वहीं, घायलों का उपचार जारी है. इस हादसे में 5 सगी बहनों में से तीन बहनों का सुहाग उजड़ गया.  

एसडीएम बृजेंद्रसिंह ने बताया कि राणासर निवासी लक्ष्मणराम की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है. सरकारी नियमानुसार जो भी मुआवजा की राशि होगी मृतकों के परिजनों को मुहैया करवाई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement