Advertisement

आज से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, जानें व्रत से जुड़ी हर बात

छठ पर्व आज से शुरू हो गया है. इस व्रत में सूर्य देवता की अराधना होती है और छठी मइया की महिमा का बखान होता है, हालांकि पारंपरिक तौर पर छठी मइया की कोई प्रतिमा नहीं होती. जानिए इस व्रत के बारे में सब कुछ...

महापर्व छठ महापर्व छठ
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

आज 'नहाय-खाय' के साथ महापर्व छठ आरंभ हो गया है. इस बार पहला अर्घ्य 6 नवम्बर को संध्या काल में दिया जाएगा और अंतिम 7 नवम्बर को अरुणोदय में.

पहले दिन की पूजा के बाद से नमक का त्याग कर दिया जाता है. छठ के दूसरे दिन को खरना के रूप में मनाया जाता है, इस दिन भूखे-प्यासे रहकर व्रती खीर का प्रसाद तैयार करती है.

Advertisement

खीर गन्ने के रस की बनी होती है, इसमें नमक या चीनी का प्रयोग नहीं होता. शाम के वक्त इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद फिर निर्जल व्रत कि शुरुआत होती है. छठ के तीसरे दिन शाम के वक्त डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ में विशेष प्रकार का पकवान 'ठेकुवा' और मौसमी फल चढ़ाए जाते हैं. अर्घ्य दूध और जल से दिया जाता है. छठ के चौथे और आखिरी दिन उगते सूर्य की पूजा होती है. सूर्य को इस दिन अंतिम अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद कच्चे दूध और प्रसाद को खाकर व्रत का समापन किया जाता है.

छठ का महत्व

  • कार्तिक मास में भगवान सूर्य की पूजा की परंपरा है, शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि को इस पूजा का विशेष विधान है.
  • कार्तिक मास में सूर्य नीच राशि में होता है अतः सूर्य देव की विशेष उपासना की जाती है, ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें.
  • षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है अतः सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाते है.
  • इस माह में सूर्य उपासना से वैज्ञानिक रूप से हम अपनी ऊर्जा और स्वास्थ्य का बेहतर स्तर बनाये रख सकते हैं.

छठ पर्व पर महिलाओं के साथ-साथ कुछ पुरुष भी यह व्रत रखते हैं.व्रत रखने वाली महिला को परवैतिन कहा जाता है. चार दिन के इस व्रत में व्रती को लगातार उपवास करना होता है.

Advertisement

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना प्रशासन ने जारी किया 'छठ पूजा पटना' नाम का ऐप

पटना: छठ के लिए प्रशासन ने 20 घाटों को किया खतरनाक घोषित

क्‍यों दिया जाता है अर्घ्‍य
छठ पर्व सूर्य की आराधना का पर्व है और कहा जाता है कि सूर्य की शक्तियों का मुख्य स्रोत उनकी पत्नी ऊषा और प्रत्यूषा हैं. इसलिए छठ में सूर्य के साथ-साथ दोनों शक्तियों की भी संयुक्त आराधना होती है. सुबह के समय यानि चौथे दिन सूर्य की पहली किरण यानि ऊषा और शाम के समय यानि तीसरे दिन सूर्य की अंतिम किरण यानि प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर दोनों का नमन किया जाता है.

छठ और दीपावली के लिए 7 और स्पेशल रेलगाडियों का ऐलान

कैसे मनाएं नहाए-खाय
छठ के पहले दिन को जिसे ‘नहाय-खाय’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सबसे पहले घर की सफाई कर उसे पवित्र बना लिया जाता है. इसके बाद छठव्रती स्नान कर पवित्र तरीके से शाकाहारी भोजन बनाती है. छठव्रती भोजन का एक छोटा हिस्सा सूर्य को समर्पित करती है. इसके बाद खुद उस भोजन का ग्रहण करती है बाद में परिवाद के सदस्य उसी भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. भोजन पकाने के लिए चावल, कद्दू, चने की दाल, घी और सेंधा नमक का प्रयोग किया जाता है. भोजन बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे का ही प्रयोग किया जाता है. भोजन पकाते समय सात्विकता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement

एक ऐसा गांव जहां द्रौपदी ने की थी छठ पूजा...

छठ व्रत के लाभ

  • जिन लोगों को संतान न हो रही हो या संतान होकर बार बार-समाप्त हो जाती हो ऐसे लोगों को इस व्रत से लाभ होता है.
  • अगर संतान पक्ष से कष्ट हो तो भी ये व्रत लाभदायक माना जाता है.
  • अगर कुष्ठ रोग या पाचन तंत्र की गंभीर समस्या हो तो भी इस व्रत को रखना शुभ होता है.
  • जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति ख़राब हो अथवा राज्य पक्ष से समस्या हो ऐसे लोगों को भी इस व्रत को जरूर रखना चाहिए.

सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं छठी मइया, जानिए क्‍या है व्रत कथा...

व्रत की सावधानियां

  • ये व्रत अत्यंत सफाई और सात्विकता का प्रतीक है.
  • इसमें आवश्‍यक रूप से सफाई का ख्याल रखना चाहिए.
  • घर में अगर एक भी व्यक्ति ने छठ का उपवास रखा है तो बाकी सभी को भी सात्विकता और स्वच्छता का पालन करना पड़ेगा.
  • व्रत रखने के पूर्व अपने स्वास्थ्य की स्थितियों को जरूर देख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement