Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का 24वां जत्था रवाना

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का 24वां जत्था आज रवाना किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

amarnath yatri amarnath yatri
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

आतंकी हमलों और घाटी में होने वाले हादसों को दरकिनार कर हर तरफ बाबा बर्फानी की गूंज सुनाई देने लगी है. जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का 24वां जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया है.

कड़ी सुरक्षा में अमरनाथ यात्रियों के 24वें जत्थे को रवाना किया गया. खतरे को देखते हुए यात्रा के पूरे रूट पर जवानों की तैनाती की गई है. बम-बम भोले की जयकार के साथ श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

क्‍या आप जानते हैं अमरनाथ यात्रा की ये पौराणिक कथा?

यात्रियों पर आतंकी हमला

बता दें कि इसी महीने 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए थे. हमले के बावजूद मंगलवार सुबह यानी 11 जुलाई को भी 3000 से अधिक अमरनाथ यात्रियों का जत्था बेस कैंप से भारी सुरक्षा के बीच पवित्र गुफा बालटाल के लिए रवाना हुआ.

पीएम का कड़ा संदेश

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश इस तरह की कायराना हरकत के सामने कभी नहीं झुकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement