Advertisement

3 जुलाई तक ही शादी का शुभ मुहूर्त, इसके बाद नवंबर बजेंगी शहनाईयां

3 जुलाई के बाद अब शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 19 नवंबर से शुरू होंगे.

शादी के लिए शुभ मुहूर्त शादी के लिए शुभ मुहूर्त
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

अगर आप शादी की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा जल्दी करें. क्योंकि शादी के लिए 3 जुलाई तक ही शुभ मुहूर्त है. यानी आपके पास सिर्फ 25 दिन हैं.

इसके बाद शादी के लिए शुभ मुहूर्त नवंबर में आएगा. दरअसल, अक्टूबर में देवउठनी ग्यारस पर गुरु ग्रह के अस्त रहने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा.

शादी का लड्डू है सेहत के लिए फायदेमंद, जानें कैसे...

Advertisement

3 जुलाई के बाद अब शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 19 नवंबर से शुरू होंगे.

लेकिन नवंबर में भी केवल 9 दिन ही शुभ दिन हैं. वहीं दिसंबर में 5 दिन. साल के आखिर तक सिर्फ 39 शुभ दिन ही हैं शादी के लिए. माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा शादियां गंगा दशहरा जो कि 4 जून हो है और 2 जुलाई को भड़ली नवमी पर होगी.

क्या टैटू का होता है भाग्य और ग्रहों पर भी असर, जानिये...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 जुलाई को देवशयनी एकादशी व चातुर्मास प्रारंभ होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे.

जानिये कब-कब रहेगा मुहूर्त

1. मई में तीन दिन मुहूर्त है, 26,27 और 29 मई को.

2. जून में 19 दिनों का मुहूर्त है. 1 से 10 जून तक लगातार मुहूर्त है. इसके बाद 12, 17, 18, 19, 22, 27 और 30 जून को मुहूर्त है.

Advertisement

नहीं टिकती हाथ में सैलरी तो रविवार को करें ये उपाय

3. जुलाई में भी सिर्फ तीन दिनों का मुहूर्त है. 1, 2 और 3 जुलाई.

4. नवंबर में 9 दिनों का मुहूर्त है. 19 से 23, 27 से 30 नवंबर तक.

5. दिसंबर में 5 दिन शादी के लिए अच्छा दिन है. 3, 4, 8 से 10 दिसंबर तक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement