Advertisement

जानिए दिवाली पर क्यों गिफ्ट नहीं करनी चाहिए भगवान की तस्वीर...

दिवाली के मौके पर अपने को देने के लिए कुछ खास गिफ्ट तलाश रहे होंगे. इससे पहले कि लिस्ट फाइनल करें, जान लें कि ये 5 चीजें आपको दिवाली की शुभकामनाओं के साथ नहीं देनी हैं. क्यों, जानें यहां...

दिवाली पर गणेश जी की तस्वीरें या मूर्तियां गिफ्ट दी जाती हैं लेकिन इससे बचें  दिवाली पर गणेश जी की तस्वीरें या मूर्तियां गिफ्ट दी जाती हैं लेकिन इससे बचें
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

दिवाली की शुभकामनाओं का मजा तभी है, जब ये किसी तोहफे के साथ दी जाएं. वैसे अक्सर लोग दिवाली के मौके पर गिफ्ट में भगवान की मूर्तियां देते हैं.

लेकिन इन्हें गिफ्ट करने से बचना चाहिए. यही नहीं, कुछ और भी ऐसी चीजें हैं जिनको दिवाली पर तोहफे में नहीं देना चाहिए.

जानें वो 5 चीजें जो दिवाली के त्योहार पर दूसरों को तोहफे में क्या नहीं देना चाहिए और क्यों-

Advertisement

1. भगवान की मूर्तियां या तस्वीर
वास्तु के अनुसार भगवन की मूर्तियों और तस्वीरों को गिफ्ट नहीं करना चाहिए. दरअसल, इन्हें रखने और इनकी पूजा करने का एक विधान होता है. इसलिए इन्हें खुद ही खरीदकर स्थापित करना चाहिए.
तो दिवाली पर भगवान की मूर्तियां या तस्वीर को गिफ्ट न करें.

रावण के बारे में ये भी जानें...

2. अपने काम से जुड़ी चीजें
आप अपने कार्य के जरिए ही जीवन में तरक्की करते हैं. अगर इन चीजों को गिफ्ट में देंगे तो इसका मतलब है कि आप अपनी ही प्रगति में बाधा डाल रहे हैं. ऐसी चीजों को दूसरे को देने से बचें, वरना अपने काम में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जानें, पूजा में किस फूल को चढ़ाना चाहिए...

3. पानी वाले शोपीस
अक्सर लोग पानी बहने वाले शो पीस जैसे आइटम गिफ्ट में देते हैं. ये देखने में तो सुंदर लगते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार सही नहीं हैं. जो भी इसे गिफ्ट में लेता है, उसे पैसों की कमी या आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

4. नुकीली चीजों को भी न दें
वास्तु के हिसाब से नुकीली चीजों को तोहफे में देने से ग्रह दशा खराब होती है. अगर आप किसी को पेननाइफ, चाकू, कैंची, तलवार जैसी कोई चीज देने जा रहे हैं तो तुरंत अपने हाथ रोक लें. इससे गिफ्ट देने वाले और लेने वाले, दोनों का बैडलक बढ़ता है.

5. रुमाल भूलकर भी न दें
ये तो आपने कई बार सुना भी होगा कि किसी को भी रुमाल गिफ्ट नहीं करना चाहिए. वास्तु के अनुसार, रुमाल गिफ्ट करने से आपसी संबंध बिगड़ते हैं और रिश्तों में कड़वाहट भरने लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement