Advertisement

दशहरे के मौके पर रावण के बारे में जानें 10 अनजानी बातें...

रामायण देखकर या पढ़कर आप रावण की जिंदगी के बारे में जानते तो जरूर होंगे. वैसे राम-रावण युद्ध के अलावा रावण के बारे में कुछ ऐसी और भी बातें हैं जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे...

वेद और ज्योतिष का ज्ञाता था रावण वेद और ज्योतिष का ज्ञाता था रावण
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

दशहरा का त्योहार भगवान श्रीराम के लंकापति रावण पर जीत हासिल करने की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन रावण दहन से बुराई पर अच्छाई की जीत मानी जाती है लेकिन रावण के बारे में ऐसी कुछ बातें हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए.

1. रावण आधा ब्राहण और आधा राक्षस कुल का था. इनके पिता का नाम विश्वश्रवा था और माता का नाम केकशी था.

Advertisement

2. रावण का नाम बचपन में दसग्रीवा या दशानन था.

जानें, दशहरा पूजन और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

3. रावण ने इच्छावशु वंश के राजा अनरन्या को मारा था. इसी वंश के श्रीराम थे. मरते समय राजा ने रावण को श्राप दिया था कि राजा दशरथ का बेटा तुम्हारा वध करेगा.

4. रावण ने बंदरों के राजा बाली को भी मारने की कोशिश की थी. बाली उस समय समुद्र के किनारे सूर्य की पूजा कर रहे थे.

दशहरे पर यदि कुल्लू नहीं जा पा रहे तो यहां जानें उसकी खास बातें

5. रावण सिर्फ युद्ध कला में ही निपुण नहीं था बल्कि उसे वेद और ज्योतिषी का भी काफी ज्ञान था.

6. राम ने जब लंका पर हमला करने के लिए रामसेतु बनाया था तब रावण ने पुरोहित होने का धर्म निभाया था.

Advertisement

7. रावण शासन-कला और कूटनीति की कला में माहिर था. जब रावण अपनी अंतिम सांसे गिन रहा था तब राम ने अपने भाई लक्ष्मण को रावण के पास यह श‍िक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा था.

8. रावण का साम्राज्य बालीद्वीप (बाली), मलायाद्वीप (मलेशिया), अंगद्वीप, शंखद्वीप, खुशद्वीप में फैला हुआ था.

9. कहा जाता है रावण का पुष्पकविमान कोई भी आकार ले सकता था. यह विमान दिमाग की रफ्तार से उड़ सकता था.

10. रावण को भगवान ब्रह्मा से आशीर्वाद मिला था कि कोई देव, राक्षस, किन्नर और गंधर्व उन्हें मार नहीं सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement