Advertisement

हीरे से बढ़ाएं खूबसूरती और पैसा, लेकिन इसे पहनें संभलकर

हीरे की खूबसूरती देखकर हर कोई इसे पहनना चाहता है. लेकि‍न शुक्र ग्रह का यह रत्न आपकी जिंदगी को बेहतर भी बना सकता है और बर्बाद भी कर सकता है. इसलिए हीरा पहनने से पहले ज्योतिष सलाह लेना बहुत जरूरी है.

हीरा हीरा
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

हीरा, शुक्र का रत्न है. ज्योतिष में मान्यता है कि हीरे के शुभ फल से मनुष्य को सुख, समृद्धि और एेश्वर्य मिलता है. हीरा पहनना सबके लिए शुभ नहीं होता. हीरा पहनने से पहले इसके बारे कुछ बातें जानना बेहद जरूरी है.

हीरे का आम जीवन और ज्योतिष में महत्व -
- नवरत्नों में हीरा सबसे कीमती और कठोर माना जाता है.
- हीरा शुक्र का रत्न माना जाता है.
- आमतौर पर लोग इसे सुंदरता और कीमत की वजह से पहनते हैं.
- हीरा पहनने से सुख, सौन्दर्य और संपन्नता मिलती है.
- हीरा शादीशुदा जिंदगी और खून पर सीधा असर करता है.
- शुक्र से लाभ लेने और शान बढ़ाने के लिए यह रत्न सबसे अच्छा है.
- बिना सही सलाह के हीरा पहनना जीवन में तबाही मचा सकता है.

Advertisement

हीरे का इस्तेमाल करने में इन सावधानियों का ध्यान रखें -
हीरा केवल खूबसूरती नहीं बढ़ाता. यह आपकी जिंदगी को खतरे में भी डाल सकता है. हीरा आपकी राशि के विपरीत हो तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसके लाभ के लिए ज्योतिष की इन सलाहों का ध्यान रखें.
- बिना ज्योतिष की सलाह के केवल फैशन और दिखावे के लिए हीरा न पहनें.
- मधुमेह या रक्त से जुड़ी समस्या हो तो भी हीरा न पहनें.
- उम्र में 21 साल के बाद और 50 साल के पहले ही हीरा पहनना अच्छा होता है.
- हीरा पहनने से शादीशुदा जिंदगी में समस्याएं अचानक बढ़ सकती हैं.
- हीरा जितना ज्यादा सफेद हो उतना ही अच्छा होता है.
- दाग वाला या टूटा हुआ हीरा अपयश या दुर्घटना की वजह बन सकता है.
- हीरे के साथ मूंगा या गोमेद नहीं पहनें. ऐसा करने से चरित्र खराब होता है.

Advertisement

हीरे के विशेष लाभ -
हीरा आपकी जिंदगी की समस्याओं का समाधान भी बन सकता है. इसे ज्योतिष की सलाह से पहनें तो आपका भाग्य चमक सकता है. कई मामलों में हीरा पहनना खासतौर पर फायदेमंद होता है.
- ग्लैमर, सुंदरता और यश के मामले में हीरा लाभकारी होता है.
- प्रेम और दाम्पत्य जीवन के मामले में भी हीरा लाभकारी है.
- हीरे के लाभ से मधुमेह (डायबटीज) जैसी बीमारी भी ठीक हो सकती है.
- हीरे को अंगूठे या तर्जनी में पहनने से शुक्र हर तरह से लाभकारी होता है.
- अनामिका अंगुली में हीरा पहनने से प्रेम और रिश्तों में लाभ हो सकता है.

हीरा किसके लिए शुभ और अशुभ -
वैसे तो हीरा सुख, समृद्धि और वैभव देने वाला रत्न माना गया है. लेकिन इसे पहनना हर किसी के लिए शुभ नहीं होता. यह राशि के अनुसार शुभ और अशुभ होता है.
- मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न में हीरा पहनना शुभ नहीं होता.
- वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न में हीरा बहुत शुभ होता है.
- कर्क लग्न की विशेष दशाओं में हीरा पहन सकते हैं.
- जो लोग आध्यात्म में उन्नति चाहते हैं, उन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए.
- ग्लैमर, फिल्म या मीडिया के क्षेत्र में लोगों के लिए हीरा लाभकारी हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement