Advertisement

चमत्कारी रत्न माणिक्य बदल सकता है आपकी तकदीर

सूर्य रत्‍न को पहनने से पहले किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए और राशियों पर कैसे पड़ता है इसका प्रभाव जानिए:

माणिक्य पहनने से पहले जानें माणिक्य पहनने से पहले जानें
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

सूर्य अग्नि ग्रह है. इंसान को उग्र बनाता है. सूर्य का रत्न है माणिक्य. माणिक्‍य रत्‍न की खासियत यह है कि आपकी किस्‍मत को चमका सकता है लेकिन यह तभी मुमकिन है जब यह रत्न आपकी राशि के अनुकूल हो.

ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि कुछ राशियों के लिए माणिक्य धारण करना खतरनाक हो सकता है इसलिए माणिक्य पहनने से पहले जान लीजिए कि आपको माणिक्य पहनना चाहिए या नहीं. किन लोगों को माणिक्य नहीं पहनना चाहिए ?

Advertisement


- कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुंभ लग्न में माणिक्य नुकसान देता है.
- हाई बीपी या दिल की बीमारी हो तो माणिक्य नहीं पहनना चाहिए.
- जिनका संबंध पिता के साथ ठीक नहीं है उन्हें भी माणिक्य नुकसान दे सकता है.
- शनि से जुड़े क्षेत्रों में हैं तो माणिक्य धारण न करें.

रत्न इंसान को फायदा पहुंचाने के लिए होते हैं, लेकिन इनका गलत इस्तेमाल आपकी जिंदगी संवारने की बजाय तबाह कर सकता है. इसलिए माणिक्य या कोई भी दूसरा रत्न धारण करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement