Advertisement

इस मंदिर में देवी को चढ़ाई जाती है हथकड़ी...

माता के मंदिर जाकर नारियल-चुन्‍नी चढ़ाकर मन्‍नत मांगते लोग तो आपने देखे होंगे पर आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक मंदिर ऐसा है जहां लोग हथकड़ी चढ़ाकर मन्‍नत मांगते हैं. जानते हैं इसके बारे में...

दिवाक माता का मंदिर दिवाक माता का मंदिर
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

हमारे देश में एक म‍ंदिर ऐसा भी है जहां लोग देवी को हथकड़ी चढ़ाकर अपनी मन्‍नत पूरी होने की आस रखते हैं. यह मंदिर राजस्‍थान के प्रतापगढ़ जिले में है. इसका नाम है दिवाक मंदिर. माता का यह मंदिर जोलर ग्राम पंचायत नाम की जगह पर है. इस मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं. माता को खुश करने के लिए लोग हथकड़‍ियां और बेड़‍ियां चढ़ाते हैं.

Advertisement

यहां हुआ था शिव-गौरी का विवाह...

यहां मंदिर परिसर में करीब 200 साल पुराना एक त्रिशूल है, उसी पर ये सब चढ़ाया जाता है. कहा जाता है कि इस त्रिशूल पर जो ह‍थकड़‍ियां चढ़ी हैं, उनमें से कई तो 100 साल से भी ज्‍यादा पुरानी हैं. यहां ऐसे कई लोग आते हैं जो अपने परिजनों को जेल से छुड़वाना चाहते हैं. इसके लिए ही वे हथकड़ी चढ़ाते हैं.

यहां मां गंगा खुद करने आती हैं शि‍व जी का जलाभिषेक...

डाकू मांगते थे मन्‍नत
इस मंदिर से जुड़ी एक कहानी है. बहुत समय पहले यहां केवल जंगल हुआ करते थे. उस समय इस जंगल में काफी डाकू रहते थे. वे डाकू यहां पूजा करते थे. धीरे-धीरे उन्‍होंने यह मन्‍नत मांगनी शुरू कर दी कि अगर वे डाका डालने में सफल रहे या जेल तोड़कर भाग निकले तो वे माता को हथकड़ी चढ़ाएंगे. उस समय से अब तक ये चलन चला आ रहा है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement