Advertisement

मुकेश अंबानी ने शिरडी मंदिर को 90 लाख का मेडिकल उपकरण किया गिफ्ट

मुकेश अंबानी जितने बड़े उद्योगपति हैं, उनका दिल भी उतना ही बड़ा है. तभी तो उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट को 90 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण गिफ्ट किए हैं... जानिये क्या है पूरी खबर

mukesh ambani sai nath shirdi mukesh ambani sai nath shirdi
वंदना भारती/IANS
  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 19 अप्रैल को अपने 60वें जन्म दिन के अवसर पर महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल को करीब 90 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण दान में दिए हैं.

ट्रस्ट की कार्यकारी अधिकारी और महिला आईएएस अधिकारी रुबल अग्रवाल ने बताया कि ये दान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जी. टी. वाशी द्वारा मिले ईमेल के मुताबिक रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा किया गया है.

Advertisement

ड्रॉपआउट स्टूडेंट से देश के सबसे अमीर शख्‍स बनने की मुकेश अंबानी की कहानी

दान के तहत 10 लाख रुपये मूल्य की एनेस्थिसिया मशीन, 10.50 लाख रुपये एलईडी लाइट सोर्स, 25 लाख कीमत की शैडोलेस लैंप, 20 लाख रुपये की कीमत वाली दो इंटेंसिव केयर यूनिट वेंटिलेटर और 20 लाख रुपये कीमत की एक न्यूरोड्रिल मशीन शामिल है.

Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं मुकेश अंबानी के बड़े ऐलान

इन सभी मेडिकल उपकरणों और एक्सेसरीज का इस्तेमाल एसएसएसटी द्वारा अहमदनगर जिले की शिरडी में चलाई जा रही मल्टी-स्पेशियलिटी श्री साईनाथ अस्पताल में किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इससे अंबानी के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं को श्री साई प्रसादालय के रूप में मुफ्त भोजन मुहैया कराने के लिए 4 लाख रुपये दान के रूप में प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

सस्ता 4G या सस्ता डेटा? जानिए क्या है मुकेश अंबानी के कहने का असली मतलब

साईबाबा के मंदिर में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर से जुड़े विशाल भोजनकक्ष में भारी छूट पर भोजन मुहैया कराई जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement