Advertisement

शिवरात्रि: भगवान शिव को क्‍यों पसंद है भांग?

ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव को भांग पसंद है. इसलिए वे इसका सेवन करते हैं. पर इसके पीछे क्‍या कथा है, आप भी जानिए...

भगवान शिव भगवान शिव

ऐसी मान्‍यता है कि भगवान शिव को भांग और धतूरा बहुत पसंद है. पौराणिक कथाओं में भी इस बात को कहा गया है कि भगवान शिव भांग का सेवन किया करते थे. लेकिन शिव भांग क्यों पीते थे? इसके पीछे कई कथाएं और मान्‍यताएं हैं. आप भी जानिए इन्‍हें...

महाशिवरात्रि: सुबह से मन्दिरों में भारी भीड़, गूंज रहा हर-हर महादेव

- ऐसा कहा जाता है कि भवगान शिव हमेशा ध्‍यान में रहते हैं. जानकार कहते हैं कि चूंकि भांग ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है, इसलिए वो परमानंद में रहते थे और कभी भी ध्यान लगा सकते थे.

Advertisement

पति की लंबी आयु के लिए श‍िवरात्रि‍ के दिन जरूर करें ये 5 काम

- वेदों की मानें तो समुद्र मंथन से एक बूंद निकलकर मद्र पर्वत पर गिरी, जिससे एक पौधा उगा. इस पौधे का रस देवताओं को खूब पसंद आया. बाद में भगवान शिव इसे हिमालय ले आये ताकि हर कोई इसका सेवन करे.

शिवलिंग पर गलती से भी न चढ़ाएं ये चीजें, भोले हो जाएंगे नाराज...

- पुराणों में कहा गया है कि समुद्र मंथन के समय जो विष निकला था, उसे भगवान शिव ने निगला नहीं बल्कि कंठ में रख दिया था. ये विष इतना गर्म था कि इससे शिव को गर्मी लगने लगी और वे कैलाश पर्वत चले गए. विष की गर्मी को कम करने के लिए भगवान शिव ने भांग का सेवन किया था.चूंकि भांग को ठंडा माना जाता है इसलिए उन्‍हें इससे आराम मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement