Advertisement

ग्रहों में छिपा है तनाव का कारण, जानें क्या है निवारण

जीवन में मानसिक कष्ट भी कम परेशान नहीं करता. कोई न कोई तनाव अक्सर ही रहता है. वैसे इस तनाव का ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंध होता है. जानिए इसके कारण और उपाय...

मानसिक तनाव के कारण और उपाय मानसिक तनाव के कारण और उपाय
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए. कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते. इसके लिए हम कई कोशिशें भी करते हैं जो कामयाब नहीं हो पातीं. इसके पीछे एक बड़ा कारण है तनाव के ग्रहों का हम पर पड़ने वाला असर.

दरअसल तनाव मन की एक अवस्था है. यह आहार, विचार, व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है. ज्योतिष में तनाव का सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है. चन्द्रमा की स्थितियों से अलग-अलग तरह के तनाव होते हैं. कभी तनाव वास्तविक होता है, तो कभी काल्पनिक. तनाव कई तरह से आपके जीवन पर असर डालता है.

Advertisement

तनाव से पड़ने वाले असर और उनको दूर करने के उपाय
जब चन्द्रमा आठवें भाव में हो तो सेहत संबंधी तनाव होता है, चंद्रमा अकेला हो तो भी सेहत संबंधी तनाव रहता है, हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने से जीवन में तनाव रहता है. चन्द्र पर्वत पर दाग हो तो छोटी बीमारी भयानक लगने लगती है, या यूं कहें कि बीमारियों के वहम होने लगता हैं.

सेहत को लेकर अगर आप तनाव में हैं तो ये उपाय करें
- सोमवार के दिन खीर बनाकर, भगवान शिव को भोग लगाएं. खाने के बाद आखिर में यही खीर खाएं.
- रात में सोने के पहले 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें.
- चांदी की चेन में एक मून स्टोन चांदी में मढ़वाकर पहनें.

नौकरी या कारोबार में तनाव
अगर कुंडली में चन्द्रमा अग्नि राशि‍‍में हो तो नौकरी व कारोबार में तनाव होता है. सूर्य का चन्द्रमा से संबंध हो तो नौकरी या कारोबार में तनाव रहता है. हाथ में चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों, तब भी इस तरह का तनाव होता है. चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों तो आदमी नौकरी या कारोबार बदलता रहता है. अपने करियर को लेकर तनाव में रहता है.
ऐसे दूर करें 
- इस प्रकार के तनाव के लिए हर शनिवार को भगवान शिव को दूध मिलाकर जल चढ़ाएं.
- इसके बाद 'ऊं चन्द्रशेखराय नमः' का कम से कम 108 बार जाप करें.
- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं.

 वैवाहिक जीवन में तनाव
 कुंडली में चंद्रमा के साथ बृहस्पति कमजोर होता है. ऐसे में महिलाएं वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहती हैं. चन्द्रमा के साथ शुक्र कमजोर हो तो पुरुष इस तनाव से घिरे रहते हैं. हस्तरेखा में शुक्र, चन्द्र के पर्वत पर जाली हो तो भी वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव होता है. इस स्थिति में शक और वहम होता है, साथ ही जीवनसाथी बहुत ज्यादा उम्मीद करता है.
इसे दूर करने के लिए
- सोमवार को भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं. इसके बाद शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाएं.
- 'ऊं नमो भगवते सोमनाथाय' का जाप कम से कम 108 बार करें.
- शुक्रवार को खट्टी चीजें न खाएं.

Advertisement

संतान से तनाव
चन्द्रमा राहु या शनि से पीड़ित हो तो संतान संबंधी तनाव रहता है. हाथ में चन्द्र पर्वत पर या मणिबंध रेखा पर तारा हो तो संतान संबंधी तनाव होता है. ऐसी दशा में संतान की जिंदगी और स्थायित्व को लेकर परेशानी होती है. चंद्रमा का संबंध लग्न या बारहवें भाव से हो, तो संतान के विवाह संबंधी तनाव होता है.
इसे दूर करने के लिए
- सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं. इसके बाद जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें, फिर संतान संबंधी समस्या खत्म करने की प्रार्थना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement