Advertisement

7 दिन तक ये 7 उपाय बना देंगे आपको करोड़पति...

देवी लक्ष्‍मी को धन की देवी कहा जाता है. वे अगर प्रसन्‍न हो जाएं तो धन-धान्‍य भर देती हैं. जानें कैसे करें उन्‍हें प्रसन्‍न...

मां लक्ष्‍मी मां लक्ष्‍मी

धन प्राप्ति के लिए कुछ ऐसे उपाय हैं, जो आपको मालामाल बना सकते हैं. आप भी जानिए इन्‍हें...

1. अपने घर के मेन गेट पर हर शनिवार सरसों के तेल का दीपक जलाएं. जब दीपक बुझ जाए तो उस तेल को पीपल के पेड़ में चढ़ा दें.

2. घर में जहां भी जगह हो तुलसी का पौधा अवश्‍य लगाएं. इससे घर में सुख-संपत्ति आती है.

Advertisement

तुलसी का पौधा कर देता है मुसीबत की भवि‍ष्यवाणी

 

3. जहां भी पूजा स्‍थान हो, वहां पूजा करते समय दीपक जलाएं तो उसमें कुछ कलावा डाल दें. इससे लक्ष्‍मी का आगमन होता है.

4. प्रतिदिन दान दें. जरूरतमंद को ही दान दें.

5. घर में मंगलवार को उपले पर कुछ लोबान रखकर जलाएं. फिर इसे घर में चारों ओर घुमा दें.

देवी लक्ष्मी के इस स्तव का जाप करने से घर में होगी धन की वर्षा

 

6. जब भी सैलरी मिले तो कुछ पैसा निकालकर पूजा घर में रखें.

7. प्रतिदिन लक्ष्‍मी सूक्‍त का पाठ करें. मां लक्ष्‍मी को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement