Advertisement

तुलसी का पौधा कर देता है मुसीबत की भवि‍ष्यवाणी

कभी-कभी तुलसी का पौधा पूरा ध्यान रखने के बावजूद सूखने लगता है. ये है इसकी वजह...

तुलसी पौधा तुलसी पौधा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है. तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

पुराणों में तुलसी के पौधे का महत्व
पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है. दरिद्रता, अशांति और क्लेश के बीच लक्ष्मी जी का निवास नहीं होता. ज्योतिष में इसकी वजह बुध माना जाता है.

Advertisement

जानें किस युक्त‍ि से लक्ष्मण ने मिटाई हनुमान की भूख

बुध का प्रभाव हरे रंग पर होता है और बुध को पेड़ पौधों का कारक ग्रह माना जाता है.

जानें क्यों कहते हैं विष्णु को नारायण और हर‍ि

बुध ऐसा ग्रह है जो अन्य ग्रहों के अच्छे और बुरे प्रभाव जातक तक पहुंचाता है. अगर कोई ग्रह अशुभ फल देगा तो उसका अशुभ प्रभाव बुध के कारक वस्तुओं पर भी होता है.

गुरुवार के दिन न करें ये काम, घटती है पति की उम्र

अगर कोई ग्रह शुभ फल देता है तो उसके शुभ प्रभाव से तुलसी का पौधा उत्तरोत्तर बढ़ता रहता है. बुध के प्रभाव से पौधे में फल फूल लगने लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement