Advertisement

नहीं होगी पैसों की किल्लत, बुधवार को करें गणपति की पूजा

बुधवार के दिन यदि भक्त गणपति को खुश कर दें तो उनकी सभी मनोकानाएं पूरी हो जाती हैं. भगवान गणपति अपने भक्तों को समपन्नता प्रदान करते हैं. जानें गणेश को कैसे कर सकते हैं खुश...

lord ganesha lord ganesha
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

गणेश जी को विघ्नहर्ता कहते हैं. सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले. इसलिए तो किसी भी पूजा से पहले इनकी अराधना करते हैं. वह भक्तों की सभी बाधाएं, रोगों, शत्रु और दरिद्रता दूर करते हैं. बुधवार के दिन गणपति की पूजा और उपासना करने से सुख समृद्धी बढ़ती है और बुद्ध दोष भी दूर होता है.

 

अष्‍टमी-नवमी को ऐसे करें कन्‍या पूजन, धन-धान्‍य से भर देंगी मां

Advertisement

ऐसे करें पूजा

बुधवार को गणपति को सिंदूर चढ़ाएं. गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं.

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खाने को दें, इससे गणपति की कृपा होती है

किसी जरूरतमंद को मुंगदाल दान करें, इससे आपका बुध दोष कटेगा

गणेश जी को बुधवार के दिन दुवा अर्पित करें. इससे भगवान गणेश खुश होंगे

मोदक का भोग लगाएं

 

मां की पूजा में भूलकर भी ना करें ये काम...

गणेश पूजा मंत्र

कोई नया कार्य शुरू करने से पहले

वक्र तुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा

 

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए

ऊं एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति: प्रचोदयात

 

इस मंत्र का जाप करने से गणपति ज्ञान प्रदान करते हैं

श्री गणेश बीज मंत्र ऊं गं गणपतये नम:

गणेश पूजा के लाभ

Advertisement

रुकावटें होती हैं दूर, सही होते सारे काम

पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में खुलता है भाग्य

घर में आती है शांतिबढ़ती है आमदनी

करें ये उपाय

बुधवार के दिन घर में यदि सफेद रंग के गणपति की स्थापना की जाए तो सभी तरह की तंत्र शक्तियों का नाश हो जाता है.

घर को नकारात्मक शक्तियों से दूर रखने के लिए मुख्य दरवाजे पर गणपति की तस्वीर या मूर्ति लगाएं. घर में किसी भी तरह की नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी.

घर परिवार में यदि बहुत ज्यादा झगड़े होते हैं तो बुधवार के दिन दुवा से गणपति की प्रतिमा बनाएं और प्रतिदिन उसकी पूजा करें.

जरूर जायें मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर

आय कम है या घर में पैसे रुपये की दिक्कतें सामने आ रही हैं तो बुधवार के दिन गणपति को घी और गुड़ चढ़ाएं. चढ़ाया हुआ घी और गुड़ गाय को खाने के लिए दें. ऐसा हर बुधवार को करें. घर में धन दौलत की कभी कमी नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement