Advertisement

साइंस न्यूज़

US Snow Storm 2022: अमेरिका की बर्फबारी कुछ भी नहीं... ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बर्फीले तूफान

ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • 1/10

द ग्रेट स्नो ऑफ 1717 (The Great Snow of 1717): ये बात है कोलोनियल न्यू इंग्लैंड के समय की. साल 1717 में लगातार 11 दिन में चार बार बर्फीला तूफान आया. बात फरवरी के अंत और मार्च महीने के शुरुआत की है. किसी को इससे होने वाली तबाही का आइडिया नहीं था. फिलाडेल्फिया और बोस्टन में भारी बर्फबारी हुई थी. पांच फीट बर्फ पहले से जमा थी, उसके बाद ये तूफान आए. उस समय के दस्तावेज बताते हैं कि पांच फीट के ऊपर 3 से 4 फीट और बर्फबारी हुई. एक मंजिला मकान बर्फ में दब गए थे. इसमें सबसे ज्यादा हिरण, भेड़, घोड़े और गाय मारी गई थीं. (फोटोः गेटी)

  • 2/10

द ग्रेट ब्लिजर्ड ऑफ 1888 (The Great Blizzard of 1888): उत्तर-पूर्वी अमेरिका में 11 मार्च 1888 को अमेरिकी इतिहास का सबसे भयानक बर्फीले तूफानों में से एक आया था. 400 लोग मारे गए थे. हवा इतनी तेज थी कि बर्फ 40-40 फीट तक सरक रही थी. इतना भयानक तूफान था कि इसने पूरे उत्तर-पूर्वी राज्यों को घेर लिया था. न्यू इंग्लैंड से लेकर चेसापीक बे तक. 100 लोग तो समुद्र में लापता हो गए थे. क्योंकि बर्फीले तूफान के बाद बारिश वाला तूफान आया. जिसकी वजह से पानी कठोर बर्फ बन गया. कई हादसे हुए. न्यूयॉर्क में डेढ़ मीटर ऊंची बर्फ जमी थी. (फोटोः लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस)

  • 3/10

माउंट शास्ता, कैलिफोर्निया 1959 (Mount Shasta, California 1959): कैलिफोर्निया के माउंट शास्ता पर 13 से 19 फरवरी 1959 में भयानक बर्फबारी हुई थी. अजीबो-गरीब तरह के बादल बने थे. पहाड़ पर 15.7 फीट ऊंची बर्फ गिरी थी. इस तूफान और बादल को अमेरिकी वैज्ञानिक समझ ही नहीं पा रहे थे. क्योंकि तब सैटेलाइट्स नहीं थे. न ही मौसम विज्ञान को लेकर नई तकनीक. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/10

ईस्टर्न कैनेडियन ब्लिजर्ड, 1971 (Eastern Canadian Blizzard 1971): तीन से लेकर पांच मार्च 1971 में भयानक बर्फबारी हुई. क्यूबेक में 32 इंच और मॉन्ट्रियल में 17 इंच मोटी बर्फ जमा हो गई. इतनी बर्फ की वजह से कनाडाई शहर घुटनों पर आ गए थे. 30 लोगों की मौत हुई थी. 

  • 5/10

ईरान ब्लिजर्ड, 1972 (Iran Blizzard, 1972): ईरान में 3 फरवरी 1972 में आया भयानक बर्फीला तूफान. 4000 से ज्यादा लोग मारे गए. 200 गांव पूरी तरह से बर्फ के कब्रिस्तान बन गए. पांच दिन तक तूफान ने लगातार कहर बरपाया. लगभग पूरा ईरान बर्फ से ढंक गया था. कई जगहों पर 26 फीट मोटी बर्फ जमा थी. ये इतिहास का सबसे जानलेवा बर्फीला तूफान था. तापमान गिरकर माइनस 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. गांवों में सुविधाएं थी नहीं, इसलिए लोग खाने और पानी की कमी से मारे गए. कुछ बर्फ में जम गए. 

  • 6/10

बफैलो ब्लिजर्ड 1977 (Buffalo Blizzard, 1977): न्यूयॉर्क के बफैलो इलाके में 27 जनवरी 1977 में बर्फीला तूफान आया. 28 जनवरी को स्थितियां और बिगड़ गईं. नवंबर से लगातार गिर रही बर्फ की वजह से जनवरी अंत तक वहां पर 59.1 इंच मोटी बर्फ की परत जमा हो गई. तापमान माइनस 59.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. कई घर बर्फ में दब गए थे. दृश्यता जीरो थी. सड़कों पर गाड़ियां निकालना मना था. 29 लोगों की मौत हुई थी. (फोटोः विकिमीडिया)

Advertisement
  • 7/10

द स्टॉर्म ऑफ सेंचुरी, 1993 (The Storm of Centuary, 1993): अमेरिका के पूर्वी तट पर मार्च में भयावह बर्फीला तूफान आया. पूर्वी कनाडा से लेकर दक्षिणी अलबामा तक भयानक बर्फबारी, तेज हवाएं. 26 राज्यों पर इसका असर हुआ था. यानी आधा अमेरिका. कई बड़े शहर इसकी चपेट में आए थे. डेढ़ मीटर मोटी बर्फ की परत जमा हुई थी. पारा माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. हवाएं 231.7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही थीं. (फोटोः वेदर.जीओवी)

  • 8/10

लुंझे काउंटी, तिब्बत, 2008 (Lhunze County Tibet 2008): तिब्बत दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ों के लिए जाना जाता है. यहीं पर माउंट एवरेस्ट भी है. सर्दियों में यहां रहना मौत को बुलावा देना है. लुंझे काउंटी में अक्टूबर 2008 को स्नोस्टॉर्म आया. डेढ़ मीटर बर्फ गिरी. अगले 36 घंटे में बर्फ की परत 2 मीटर मोटी हो गई.  सात लोगों की मौत हुई थी. 1.44 लाख मवेशी मारे गए थे. पहाड़ी इलाके में रेस्क्यू करने में कई दिन लग गए थे. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

  • 9/10

न्यूयॉर्क सिटी ब्लिजर्ड, 2006 (New York City Blizzard 2006): न्यूयॉर्क शहर में 11 फरवरी 2006 में भयानक बर्फीला तूफान आया. 27 इंच मोटी बर्फ गिरी. लाखों लोगों के घरों में बिजली नहीं थी. सारे यातायात बंद थे. तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद करने पड़े. (फोटोः विकिमीडिया)

Advertisement
  • 10/10

ग्रेट टेक्सास स्नोस्टॉर्म, 2021 (Great Texas Snowstorm, 2021): पिछले साल 14 फरवरी को टेक्सास आफती बर्फीला तूफान आया. सबसे ज्यादा दिक्कत सड़कों पर आई. सभी सड़कों पर 8 इंच तक बर्फ जमा हो गई. पारा माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आधे राज्य के पास पीने का पानी नहीं था. 210 लोगों की मौत हुई थी. करीब 70 फीसदी लोगों के पास बिजली सप्लाई नहीं थी. (फोटोः एपी)
 

Advertisement
Advertisement