Advertisement

इस जंगल में बिखरा पड़ा है सोना, अंतरिक्ष से दिखा खूबसूरत नज़ारा... देखिए Photos

इस फोटो में दिख रहा जंगल, सोने की नदियां, सामान्य नदी की तस्वीर अंतरिक्ष से ली गई है. ये इलाका पेरू में है. जहां पर अमेजन के जंगलों के बीच सोना बिखरा पड़ा है. स्पेस स्टेशन से ली गई इस तस्वीर में आपको सोना, जंगल, नदी, कटे जंगल और रिहायशी इलाके भी दिख जाएंगे. जानिए इस फोटो की पूरी कहानी...

देखिए इस जगह पर दिख रही है सोने की नदी, नजारा पेरू के अमेजन के जंगल का है. (फोटोः ISS/NASA) देखिए इस जगह पर दिख रही है सोने की नदी, नजारा पेरू के अमेजन के जंगल का है. (फोटोः ISS/NASA)
aajtak.in
  • लीमा,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

पेरू (Peru) के अमेजन जंगलों की हाल ही में अंतरिक्ष से फोटो ली गई. फोटो जब डेवलप की गई तो पता चला यहां तो सोने का जंगल (Gold Forest) है. चारों तरफ सोना ही सोना है. तस्वीर धरती की निचली कक्षा में चक्कर लगा रहे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद एक एस्ट्रोनॉट ने ली है. असल में यह सोने के जंगल की तस्वीर नहीं है. यह अमेजन के जंगल और सोने की अवैध खनन की मुसीबत को दिखाता है. 

Advertisement

सोने के जंगल की यह तस्वीर पेरू के माद्रे-दे-दियोस प्रांत की है. यह अमेजन के वर्षावनों में स्थित राज्य है. यह पूरा इलाका पानी से भरी हुई घाटियों, तालाबों, नदियों और स्रोतों से भरा पड़ा है. यहां पर तस्वीर में बाएं तरफ इनामबारी नदी दिख रही है. इसके अलावा जंगल के बीच दिख रहे सोने के रंग के गड्ढे अवैध खनन को बताते हैं. इन्हें स्वतंत्र लोग बनाते हैं. इससे मिट्टी खिसकती है. जंगल कट जाते हैं. सोने का यह जंगल करीब 15 किलोमीटर लंबा है. 

देखिए सोने की नदी जैसे दिखने वाला खदान. (फोटोः ISS/NASA)

पेरू दुनिया का छठा सबसे बड़ा सोना उत्पादक देश है. माद्रे-दे-दियोस सबसे बड़ा स्वतंत्र खनन केंद्र है. इसी खनन की वजह से अमेजन के जंगल कटते जा रहे हैं. सोना निकालने की प्रक्रिया में मरकरी का इस्तेमाल होता है. इस वजह से वहां पर मरकरी का प्रदूषण बढ़ रहा है. हैरानी इस बात की है कि इन जंगलों से सोना निकालने वाले हजारों परिवार इसी तरह से अपना जीवनयापन कर रहे हैं. 

Advertisement

हाइवे बना था व्यापार-पर्यटन के लिए, हो रहा अवैध इस्तेमाल

तस्वीर में नीचे की तरफ छोटा कस्बा नुएवा एरेकिपा दिख रहा है. जो साउदर्न इंटरओसिएनिक हाइवे के पास मौजूद है. यह हाइवे साल 2011 में बनाया गया था. यह इकलौती ऐसी सड़क है जो ब्राजील को पेरू से जोड़ती है. सड़क बनाई गई थी व्यापार और पर्यटन के लिए. लेकिन अब इसका इस्तेमाल अवैध खनन और जंगलों की कटाई के लिए हो रहा है. इनमें कुछ इलाका टैंबोपाता नेशनल रिजर्व में आता है. जहां खनन प्रतिबंधित है. 

सूरज की रोशनी पड़ने पर तेजी से चमकते हैं सोने के खदान

जब इन पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो जंगलों के बीच मौजूद ये सोने के खदान तेजी से चमकते हैं. अंतरिक्ष से देखने पर लगता है कि सोने की नदी बह रही हो. ये ऊपर से नदी जैसा दिखता है लेकिन इसमें सोने के खनन वाले गड्ढे हैं. जिनके चारों तरफ मिट्टी है. फिर इनके बगल में जंगल. यह फोटो अंतरिक्ष से निकॉन डी5 डिजिटल कैमरा से ली गई है. 

जंगलों की कटाई और मरकरी का प्रदूषण बढ़ा रहा समस्या

सबसे बड़ी दिक्कत इस इलाके की ये है कि यहां पर सोने के लिए जंगलों की कटाई हो रही है. जिसका नुकसान अमेजन में और उसके आसपास रहने वाले समुदायों को होता है. यहां पर आसपास बाढ़ से प्रभावित इलाके भी दिख रहे हैं. मरकरी का प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है. क्योंकि सोने के खनन और सफाई के लिए मिथाइलमरकरी का इस्तेमाल होता है. ये भी जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

Advertisement

मरकरी है बड़ा न्यूरोटॉक्सिन, कर रहा है इतना बड़ा नुकसान

मिथाइलमरकरी एक सुपर टॉक्सिक वस्तु है. जो कि न्यूरोटॉक्सिन है. यह तालाबों और नदियों के जरिए फैल रहा है. पूरे दक्षिण अमेरिका में मरकरी का प्रदूषण तेजी से फैल रहा है. साथ ही अमेजन के जंगलों में सोने के खनन को लेकर हिंसा भी होती रहती है. 1990 में अवैध सोना खनन के लिए 16 यानोमामी लोगों की हत्या की गई थी. इनमें एक बच्चा भी शामिल था. 2020 में भी दो यानोमामी लोग मारे गए थे. इनकी हत्या अवैध खनन करने वाले लोगों ने की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement