Advertisement

क्या मंगल पर जीवन है? जवाब NASA को दीजिए...मिलेगा 23 लाख का ईनाम

NASA मांग रहा है आपसे मदद. अगर आपने यह बता दिया कि मंगल ग्रह पर जीवन है. कभी था. या कभी हो सकता है, तो आपको मिलेंगे 30 हजार डॉलर्स यानी करीब 23 लाख रुपये. तो हो जाइए इस डेटा एनालिसिस कॉन्टेस्ट के लिए...

मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने का बेहतरीन मौका दे रहा है NASA. (प्रतिकात्मक फोटोः गेटी) मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने का बेहतरीन मौका दे रहा है NASA. (प्रतिकात्मक फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • पासाडेना,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • बनिए नासा का वैज्ञानिक, सुलझाइए जीवन की पहेली
  • आपकी बुद्धिमत्ता का होगा परीक्षण, सफलता बड़ी मिलेगी.
  • आपके बनाए टूल से काम करेगा नासा का नया मिशन.

मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं. इस बात की खोज बेहद जोर-शोर से कई सालों से चल रही है. दुनिया भर के कई देश और उनके वैज्ञानिक इस काम में लगे हैं. लेकिन अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने आम लोगों के लिए एक प्रतियोगिता रखी है. जिसमें डेटा एनालिसिस करके यह बताना होगा कि मंगल ग्रह पर जीवन था या नहीं. होगा या नहीं. है या नहीं. अगर आप इस काम में सफल होते हैं. आपकी तकनीक नासा को पसंद आती है, तो आपको मिलेंगे 30 हजार डॉलर्स यानी करीब 23 लाख रुपये.

Advertisement

इस प्रतियोगिता को कराने में नासा की मदद कर रहा है क्राउड सोर्सिंग प्लेटफॉर्म हीरोएक्स (HeroX). इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने की आखिरी तारीख है 18 अप्रैल 2022. आप अपनी एलिजिबिलिटी यानी अहर्ता को इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. साथ ही आप इसकी पूरी जानकारी हीरोएक्स चैलेंज पेज पर जाकर देख सकते हैं. 

मंगल पर चक्कर लगा रहे NASA के रोवर के डेटा को भी करना होगा एनालाइज. (फोटोः गेटी)

इस प्रतियोगिता का मकसद है एक ऐसा टूल विकसित करना जो खुद-ब-खुद मंगल पर घूम रहे नासा के पर्सिवरेंस और क्यूरियोसिटी रोवर्स के स्पेक्ट्रोमीटर के डेटा को एनालाइज कर सके. इन दोनों रोवर्स के स्पेक्ट्रोमीटर मंगल ग्रह के पत्थरों और उनके अंदर मौजूद जैविक पदार्थों की जांच करते हैं. उनका डेटा नीचे धरती पर भेजते हैं. अब इन डेटा के एनालिसिस के लिए आपको टूल बनाना है. 

Advertisement

ऐसा माना जाता है और कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं कि मंगल ग्रह पर कभी जीवन था. वहां तरल पानी भी था. हालांकि जीवन को लेकर पुख्ता नहीं कहा जा सकता. लेकिन इसी बात की जांच करने के लिए तो मंगल ग्रह पर रोवर भेजे गए हैं. अब नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी मिलकर मंगल ग्रह से सैंपल लाने का मिशन करने जा रही है. ताकि धरती पर उसका विश्लेषण किया जा सके. जीवन की खोज या उससे जुड़े सबूतों की जांच हो सके. 

नासा चाहता है दुनियाभर के लोग इस प्रतियोगिता में शामिल हों. ताकि दुनिया में मौजूद बेहतरीन डेटा एनालिस्ट या बुद्धिमान लोग उनकी मदद करके मंगल ग्रह पर जीवन के राज को खोल सके. ये पता कर सकें कि क्या भविष्य में भी मंगल ग्रह पर जीवन संभव है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement