Advertisement

CWG: चाल्मर्स की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को तैराकी में पांच स्वर्ण

काइल चाल्मर्स की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में आज यहां स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया ने तरणताल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल पांच स्वर्ण पदक जीते.

काइल चाल्मर्स काइल चाल्मर्स
अमित रायकवार
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

काइल चाल्मर्स की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया ने तरणताल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल पांच स्वर्ण पदक जीते.

ऑस्ट्रेलियाई तैराकों का जलवा

ओलंपिक 100 मीटर फ्रीस्टाइल चैंपियन चाल्मर्स ने 200 मीटर में 45.56 सेकेंड का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. यह इस साल विश्व में दूसरा सबसे तेज समय है. इसके बाद उन्होंने टीम को 4x100 मीटर का स्वर्ण पदक दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई.

 कैंपबेल ने मचाया तहलका

Advertisement

‘स्प्रिंट क्वीन’ केट कैंपबेल ने फिर से तरणताल में तहलका मचाया. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में विश्व रिकार्ड बनाया. कैम्पबेल ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में 23.88 सेकेंड के साथ खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement