Advertisement

क्रिकेट

PSL: बाबर आजम ने फाइनल में किया धमाका, कोहली से हो रही तुलना

aajtak.in
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/5

बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक के दम पर कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार इस टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीता. 

  • 2/5

बाबर ने 49 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली जिससे कराची की टीम ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस धमाकेदार पारी के बाद बाबर आजम की ट्विटर पर जमकर तारीफ हो रही है. फैंस बाबर की तुलना विराट कोहली के साथ कर रहे हैं.
 

  • 3/5

इससे पहले लाहौर की टीम धीमी पिच को पढ़ने में नाकाम रही और सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. कोरोना वायरस महामारी के कारण आठ महीने निलंबित रहने के बाद टूर्नामेंट का नॉकआउट चरण खेला गया. 

Advertisement
  • 4/5

बाबर 473 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर रहे. बाबर ने चाडविक वाल्टन (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 61 रन की साझेदारी भी की. इससे पहले लाहौर के बल्लेबाज धीमी पिच पर जूझते दिखे. तमीम इकबाल (35) और फखर जमां (27) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े, लेकिन 10 से अधिक ओवर खेल गए. 

  • 5/5

इन दोनों को उमेद आसिफ ने आउट किया. मोहम्मद हफीज भी दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. लाहौर की टीम ने दो रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम उबर नहीं पाई. पहली बार फाइनल खेल रही लाहौर की टीम ने 52 खाली गेंद खेली.

Advertisement
Advertisement