Advertisement

क्रिकेट

चेतेश्वर पुजारा की IPL में वापसी, नीलामी होते ही तालियों से गूंजा हॉल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • 1/6

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में हुई है. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. वो 16.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें RCB ने खरीदा. इसी बीच टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की 6 साल बाद IPL में वापसी हुई. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा है. (Photos: File)

  • 2/6

दरअसल. पुजारा पिछली बार किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे. पिछले कुछ साल में किसी भी फ्रेंचाइजी ने पुजारा को नहीं खरीदा था. इस बार नीलामी में बिकने के बाद 33 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया, भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद. इसे लेकर उत्सुक हूं. पुजारा ने पिछले महीने भरोसा जताया था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह निश्चित तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

  • 3/6

सीएसके ने जब पुजारा को खरीदा तो हॉल में मौजूद सभी लोगों ने तीन बार की चैम्पियन टीम की इसके लिए सराहना करते हुए तालियां बजाईं. सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर भी लिखा, 'हम नीलामी हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ लीजेंड चेतेश्वर पुजारा का स्वागत करते हैं.' (Photo: @ChennaiIPL)

Advertisement
  • 4/6

पुजारा टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. पुजारा ने 83 टेस्ट में 6227 रन बनाए हैं,  जबकि पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर सिर्फ 51 रन दर्ज हैं. उन्होंने कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है.

  • 5/6

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 30 आईपीएल मैचों में 99.74 के स्ट्राइक रेट और 20.53 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं.

  • 6/6

मालूम हो कि आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगी. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. वो 16.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें RCB ने खरीदा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement