विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड IPL से पहले अपना जलवा दिखा रहे हैं. पोलार्ड ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 17वें मुकाबले में 28 गेंदों में 72 रन ठोक दिए.
IPL से पहले कीरोन पोलार्ड की इस पारी से उनकी टीम मुंबई इंडियंस बहुत खुश होगी, जो इस साल UAE में अपने IPL खिताब का बचाव करने उतरेगी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जॉनसन चार्ल्स (47) और काइल मेयर्स (42) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए और त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 149 रनों का टारगेट दिया.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 62 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और 28 गेंदों में 72 रन जड़ दिए. पोलार्ड की पारी में 9 छक्के और 2 चौक शामिल रहे.
पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हरा दिया. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की यह इस सीपीएल में छह मैचों में लगातार छठी जीत है.