इस समय कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में हिस्सा ले रहे अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को लीग के अंत तक खेलने की मंजूरी मिल गई है. सीपीएल ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
सीपीएल ने बयान में लिखा, 'कैरिबियन प्रीमियर लीग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) का शुक्रिया अदा करना चाहती है, जिन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि लीग में इस साल हिस्सा ले रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी लीग के खत्म होने तक यहां बने रहेंगे.'
अफगानिस्तान के छह खिलाड़ी- राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नाजीबुल्लाह जादरान और जाहिर खान, इन सभी को अफगानिस्तान के घरेलू टी-20 टूनार्मेंट शापगीजा क्रिकेट लीग में हिस्सा लेना है, जो छह सितंबर से शुरू हो रहा. वहीं सीपीएल 10 सितंबर को खत्म हो रहा है.
शापगीजा क्रिकेट लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इस लीग का आयोजन 6 सितंबर से 16 सितंबर तक होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को होना है.
11 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाने हैं. इसमें चार प्लेऑफ के मैच भी शामिल हैं. सभी मुकाबले काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.