इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने एक नए सफर की शुरुआत की है. 20 नवंबर को सैम ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा के साथ सगाई कर ली है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर डालकर सगाई का ऐलान किया. सैम बिलिंग्स को क्रिकेट वर्ल्ड से बधाइयां मिल रही हैं.
सैम बिलिंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें साझा की. उन्होंने लिखा कि होने वालीं मिसेज़ बिलिंग्स. मैं दुनिया का सबसे लकी आदमी हूं. दोनों की सगाई एक बीच पर हुई है, जहां से दोनों ने स्पेशल डेट की फोटो भी साझा की.
आपका बता दें कि सैम बिलिंग्स और सारा कैंटले लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की तस्वीरें पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. सारा इंग्लैंड में ही जन्मी हैं और एक टेनिस प्लेयर हैं.
टेनिस में सारा कैंटले ने कई अवॉर्ड जीते हैं. खास बात ये है कि सैम बिलिंग्स की होने वाली वाइफ मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की हुई है. सैम बिलिंग्स को कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी है, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करके ही सैम को बधाई दी.
आपको बता दें कि सैम बिलिंग्स ने 2015 में इंग्लैंड टीम में डेब्यू किया था, हाल ही में वह टी-20 वर्ल्डकप में भी स्क्वॉड का हिस्सा थे. सैम बिलिंग्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 25 वनडे और 33 टी-20 मुकाबले खेले हैं. पिछले दो साल में वह कई बार टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं.