IPL 2021 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अभी से ही कमर कस ली है और खिलाड़ियों को ट्रेड और रिलीज करने का सिलसिला जारी है. बता दें कि IPL 2021 का आयोजन इस साल अप्रैल में भारत में किया जाएगा.
गंभीर ने इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' से बातचीत में कहा, 'आठ साल से आपने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती. यह लंबा समय है. मुझे बताइए कौन ऐसा कप्तान है. कप्तान को भूल जाइए, किसी खिलाड़ी का नाम बताइये जो 8 साल से बिना कोई टाइटल जीते खेल रहा हो.'
गंभीर ने कहा, 'इस नाकामी के लिए कप्तान की जवाबदेही होनी चाहिए. मैं कोहली के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन कोहली को आगे बढ़कर कहना चाहिए कि हां इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.'
IPL 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी फरवरी में होगी. इससे पहले सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज कर रही हैं, जिससे मोटे पर्स के साथ नीलामी में हिस्सा लिया जा सके.
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, मोइन अली, इसरु उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और पार्थिव पटेल के नाम शामिल हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के थोक में खिलाड़ी रिलीज करने के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने इस फ्रेंचाइजी पर तंज कसा है.
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' से बातचीत में कहा, 'आरसीबी के साथ सबसे बड़ी समस्या है, हर साल बड़े बदलाव करना. इससे खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा होती है.'
गंभीर ने कहा, 'सवाल सिर्फ 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने का नहीं है. मान लीजिए आप उन्हें रिटेन भी करते तो एक खराब सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया जाता. वास्तव में यह कोच और मेंटॉर की समस्या है.'
गौतम गंभीर अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को रिलीज करने से सबसे ज्यादा हैरान हैं. गौतम गंभीर ने कहा, 'क्रिस मॉरिस को आपने बाहर कर दिया. आप उन पर बहुत विश्वास करते थे. अगर देखें तो क्रिस मॉरिस का यह सीजन बहुत खराब नहीं रहा. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. यही बात उमेश यादव पर भी लागू होती है.'