Advertisement

क्रिकेट

Ind vs Eng: रोहित को रेस्ट और 3 स्पिनरों को उतारना पड़ा भारी, इन वजहों से हारी टीम इंडिया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • 1/8

इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दे दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 124 रन बनाए. जवाब में मेहमान टीम ने लक्ष्य को 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

  • 2/8

जीत के साथ ही इंग्लैंड टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टी-20 में टॉस से लेकर टीम सेलेक्शन तक टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा. 
 

  • 3/8

हार के कारणों को देखें तो टीम इंडिया पावर प्ले में ही मैच से बाहर हो गई थी. इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ 22 रन बना सकी और 3 विकेट भी खोए. टीम इंडिया की हार के ये हैं पांच कारण.

Advertisement
  • 4/8

टॉस हारना: भारत में होने वाले टी-20 मैचों में टॉस महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस पड़ती है. ओस के कारण ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो वह भी पहले गेंदबाजी करते.
 

  • 5/8

रोहित शर्मा को आराम देना: रोहित शर्मा को आराम देना टीम इंडिया को भारी पड़ा. वह टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. रोहित के नहीं होने से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक्सपोज हो गया. टॉप के तीनों बल्लेबाज नाकाम रहे.  
 

  • 6/8

ओपनिंग जोड़ी फेल: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन सिर्फ दो रन की साझेदारी कर सके. धवन और राहुल लंबे समय बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे. दोनों आउट ऑफ टच दिखे. टीम इंडिया के ओपनर्स के मुकाबले इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और जेसन रॉय ने 72 रन की साझेदारी. इस साझेदारी ने मैच से टीम इंडिया को बाहर कर दिया.

Advertisement
  • 7/8

पावर प्ले में रन नहीं बने: टीम इंडिया 6 ओवर के पावरप्ले में रन नहीं बना सकी और विकेट भी खोए. टीम पहले 6 ओवर में सिर्फ 22 रन बना सकी और 3 विकेट खोए. दूसरी ओर इंग्लिश टीम ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में 50 रन बटोरे और एक भी विकेट नहीं खोया.

  • 8/8

तीन स्पिनर्स को उतारना: डे-नाइट मैच में ओस महत्वपूर्ण रहता है. इसके बाद भी टीम इंडिया युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के साथ उतरी. वहीं, इंग्लिश टीम सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतरी थी.
 

Advertisement
Advertisement