ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम पहली पारी में 244 रनों पर आउट हो गई. मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए.
भारत के आखिरी चार बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए. भारत ने आखिरी सात विकेट 56 रन के भीतर गंवाए.
इस लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. खासतौर पर पृथ्वी शॉ फैंस के निशाने पर रहे, जो इस मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (74) के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने छह विकेट पर 233 रन बना लिए थे, लेकिन इस स्कोर में ज्यादा रन नहीं जुड़ पाए और दूसरे दिन मात्र 4.1 ओवर के खेल के बाद ही 93.1 ओवर में भारत की पारी 244 रन पर सिमट गई.
भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन सिर्फ 25 गेंद ही खेल सकी. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए. दूसरे दिन सबसे पहले अश्विन को कमिंस ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया.
साहा भी स्टार्क की गेंद पर टिम पेन को कैच थमा बैठे. इसके बाद स्टार्क की गेंद पर उमेश यादव (6) का कैच मैथ्यू वेड ने लिया. आखिर में मोहम्मद शमी बिना खाता खोले कमिंस की बॉल पर ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट हुए.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 244 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डिनर ब्रेक तक 2 विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए.