भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर सीरीज में शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया को आंकड़ों का साथ मिला.
दरअसल, कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में जब भी टॉस जीता, भारतीय टीम हारी नहीं. लेकिन गुलाबी गेंद वाले टेस्ट की दूसरी ही बॉल पर पृथ्वी शॉ बोल्ड हो गए. यानी शुरुआत ही दबाव के साथ हुई.
टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने 26वां टॉस जीता. इससे पहले 25 मैचों में उनके टॉस जीतने से 21 में टीम इंडिया जीती, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे. अब विराट ने 26वां टॉस जीता है. अब देखना है कि वह इस टॉस को 'मैच जीत' में तब्दील कर पाते हैं या नहीं.
विराट की कप्तानी में टॉस जीतने पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड (टेस्ट)
मैच 26*
जीते 21
हारे 0
ड्रॉ 4
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी मजेदार है. कंगारुओ ने इससे पहले तक गुलाबी गेंद से अपने सभी मैच जीते हैं. यानी 7 मैचों में एक भी उसने गंवाया नहीं है. रोचक यह है कि एडिलेड में उसने गुलाबी गेंद से 4 टेस्ट खेले और चारों जीते.
खुद विराट कोहली के लिए यह टेस्ट बहुत अहम है. कोहली ने 2020 में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है.
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 74 रन बनाकर आउट हो गए. पहले टेस्ट के समापन के बाद कोहली एक पति और एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भारत लौट आएंगे.
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट में कोहली के पास एक और मौका होगा. अगर दूसरी पारी में वह शतक जमाने में कामयाब हुए, तो कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और रिकी पोंटिंग (41 शतक) को पीछे छोड़ देंगे.