अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी गलती से रन आउट हुए विराट कोहली से उन्होंने माफी मांग ली थी . कोहली उस समय 74 रन पर खेल रहे थे जब रहाणे ने रन लेने के लिए बुलाकर उन्हें वापस भेज दिया.
उस समय तक देर हो चुकी थी और कोहली रन आउट हो गए. रहाणे ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उस दिन के खेल के बाद मैंने कोहली से माफी मांगी, लेकिन उसने इसका बुरा नहीं माना था.’
रहाणे ने कहा,‘हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे. क्रिकेट में यह सब होता रहता है. उसे भुलाकर आगे बढ़ना जरूरी है.’
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने स्वीकार किया कि उस रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय बना ली और ढाई दिन के भीतर मैच जीत लिया.
रहाणे ने कहा ,‘वह कठिन था. हम उस समय तक अच्छा खेल रहे थे और हमारी साझेदारी भी अच्छी थी. उस रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया.’
साथ ही अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिछले टेस्ट मैच में हमारे पास दो अच्छे दिन थे, सिर्फ एक बुरा घंटा जहां हमने वास्तव में उस मैच को पूरी तरह से खो दिया था.