एक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और डे नाइट के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिए.
एक समय ऑस्ट्रेलिया के हाथ से बाजी निकल रही थी और कोहली 74 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे, लेकिन वह रन आउट हो गए और पासा पलट गया. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोहली को एक रन लेने के लिए पुकारा, लेकिन बाद में पीछे हट गए. कोहली रन आउट हो गए.
दूसरी नई गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए. यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए. इससे पहले 2012 में एडिलेड में ही वह रन आउट हो गए थे. एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था जो छह विकेट पर 206 हो गया.
दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके.
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविचंद्रन अश्विन 15 और ऋधिमान साहा नौ रन बनाकर खेल रहे थे. पहले दिन पिच बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी.
पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की. कोहली ने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया. वहीं, पुजारा ने 160 गेंद में 43 रन बनाए.
रहाणे ने 91 गेंद में 42 रन की पारी खेली. कोहली और रहाणे ने तीसरे सत्र में 88 रन जोड़े और भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे कि कोहली आउट हो गए. इसके बाद रहाणे भी अपना विकेट मिशेल स्टार्क को गंवा बैठे जिन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिए.
इससे पहले दोनों सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद रक्षात्मक खेल दिखाई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी के बाद शुरूआत धीमी रही. पुजारा ने एक चौका लगाने के लिए 148 गेंदों का इंतजार किया.
डिनर के बाद स्पिनर नाथन लियोन ने पुजारा को काफी परेशान किया. उन्होंने लियोन को दो चौके लगाए, लेकिन उनकी ऑफ ब्रेक गेंद पर गली में मार्नस लाबुशेन को आसान कैच देकर आउट हुए.
पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 68 रन की साझेदारी की लेकिन दबाव नहीं हटा सके. कोहली और पुजारा के बीच 55 ओवरों में 1.94 की औसत से रन बने.
पुजारा ने लियोन के सामने पैड को रक्षा कवच की तरह इस्तेमाल किया जबकि कोहली ने फॉरवर्ड डिफेंस का इस्तेमाल किया.
इससे पहले सुबह पृथ्वी शॉ की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई और भारत ने शुरुआती सत्र में दो विकेट 41 रन पर गंवा दिए. पृथ्वी शॉ खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए.
उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया. पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा. फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर उन्हें तरजीह देने का फैसला वैसे भी चौकाने वाला था. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए.
अग्रवाल ने भारत का पहला चौका हेजलवुड को कवर में जड़ा जबकि स्टार्क को दूसरा चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 19 ओवर में 49 रन देकर दो और कमिंस ने 19 ओवर में 42 रन देकर एक एक विकेट लिए.
जोश हेजलवुड ने 20 ओवर में 47 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला. पुजारा ने सुबह के सत्र में नई गेंद का बखूबी सामना किया. वह 2018-19 की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने एक समय लगातार 34 डॉट गेंदें खेली.