Advertisement

क्रिकेट

India vs Ireland Series: आयरलैंड की सड़कों पर हार्दिक पंड्या-युजवेंद्र चहल की मस्ती, धनश्री वर्मा भी साथ, देखें Photos

aajtak.in
  • डबलिन,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • 1/8

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच भारतीय टीम ने जीत लिया है, जबकि दूसरा मुकाबला मंगलवार (28 जून) की रात को होगा. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या कूल लुक में नजर आए.

  • 2/8

कप्तान हार्दिक पंड्या और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आयरलैंड की राजधानी डबलिन में घूमते हुए देखा गया. आयरलैंड दौरे पर चहल अपनी पत्नी धनश्री के साथ भी घूमते नजर आए हैं. इसकी फोटोज खुद चहल ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

  • 3/8

एक फोटो में हार्दिक पंड्या और चहल कूल लुक में दिख रहे हैं. इसमें चहल ने व्हाइट और क्रीम कपड़े पहने हैं, तो हार्दिक पूरी तरह से ब्लैकी नजर आए हैं. दोनों एक-दूसरे की ओर देखते हुए फोटो के लिए पोज देते दिख रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

दूसरी फोटो में चहल और भारतीय टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा नजर आ रहे हैं. दीपक ने भी हार्दिक की कॉपी करते हुए लगभग एक जैसे कपड़े पहने नजर आए. चहल ने कैप्शन के जरिए बताया है कि प्लेयर्स डे-आउट पर निकले हैं.

  • 5/8

वहीं, चहल ने कुछ दिन पहले डबलिन की ही एक दूसरी फोटो भी शेयर की थी. जिसमें विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक, ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और चहल खुद साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं. यानी ये सभी साइकिल राइड पर निकले थे.

  • 6/8

बता दें कि सीरीज के दोनों ही टी20 मैच डबलिन में ही खेले जा रहे हैं. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था. इस मैच में चहल ने तीन ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 11 रन देकर एक विकेट झटका था.

Advertisement
  • 7/8

पहले मुकाबले में चहल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. आयरलैंड में इन दिनों ठंड का मौसम है और बीच-बीच में बारिश भी हो रही है. इससे वहां का मौसम और भी ज्यादा ठंडा हो गया है. यही वजह है कि सभी भारतीय प्लेयर जैकेट और स्वेटर में नजर आए हैं.

  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement