Advertisement

क्रिकेट

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं होगी आसान... इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया रहे सावधान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • 1/8

टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने हैं. भारत ने आयरलैंड दौरे के लिए टी20 विशेषज्ञों की टीम भेजा है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है. टीम की बागडोर हार्दिक पंड्या के हाथों में है, जो पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं.
 

  • 2/8

भारतीय टीम को आयरलैंड से कड़ी टक्कर मिल सकती है क्योंकि मेजबान टीम में भी कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं जो घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे आयरिश खिलाड़ियों के बारे में जिनसे भारत को सावधान रहना होगा. 

  • 3/8

पॉल स्टर्लिंग- आयरिश टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक पॉल स्टर्लिंग पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. स्टर्लिंग ने 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगभग 30 की औसत से 2776 रन बनाए हैं. स्टर्लिंग ने 20 ओवर के प्रारूप में 20 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. साथ ही गेंद से भी वह 20 विकेट झटक चुके हैं.

Advertisement
  • 4/8

कर्टिस कैम्फर- ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने अपने अब तक के छोटे टी20 करियर में प्रभावित किया है. 23 वर्षीय कर्टिस कैम्फर ने संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में लगातार चार विकेट चटका दिए थे. कैंपर ने 12 मैचों में 18.77 की औसत से 169 रन बनाने के अलावा 15 विकेट चटकाए हैं.

  • 5/8

एंड्रयू बालबर्नी- आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की जिम्मेदारी होगी. 31 साल के एंड्रयू बालबर्नी  ने अपने देश के लिए कुल 67 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 24.22 की औसत से 1429 रन दर्ज हैं.

  • 6/8

मार्क अडायर- फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मार्क अडायर ने अबतक काफी प्रभावित किया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 39 मैचों में 7.07 की शानदार इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं. अडायर में डेथ ओवरों के दौरान यॉर्कर फेंकने की शानदार काबिलियत है.

Advertisement
  • 7/8

गैरेथ डेलानी- प्रतिभाशाली बल्लेबाज गैरेथ डेलानी आगामी सीरीज में भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ कुछ तेज रन बनाने की कोशिश करेंगे. 2019 में पदार्पण करने के बाद से डेलानी आयरिश टी20 टीम के नियमित सदस्य रहे हैं. डेलानी ने कुल 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.93 की औसत से 694 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.

  • 8/8

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश्वर अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement