19 सितंबर से IPL का धूम धड़ाका शुरू हो जाएगा. IPL के नए प्रायोजक ड्रीम-11 ने अपना विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
IPL का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. बता दें कि इस साल चीनी कंपनी वीवो के IPL से हटने के बाद ड्रीम 11 नया स्पॉन्सर बना है.
ड्रीम 11 के इस विज्ञापन में रोहित शर्मा, एमएस धोनी, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं. धवन ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस विज्ञापन में गली क्रिकेट का पूरा माहौल तैयार किया गया है, जिसमें भारत के स्टार खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसमें गली मोहल्ले में बाहर बैठे लोग, चेयर की विकेट जैसे गली क्रिकेट के पूरे माहौल को दिखाया गया है. ड्रीम 11 IPL का थीम सॉन्ग 'यह अपना गेम है' को बनाया गया है.