Advertisement

क्रिकेट

IPL ने 12 साल में बदल दी क्रिकेटरों की जिंदगी, पहली बार हुआ था ये विवाद

aajtak.in
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 1/9

19 सितंबर से IPL का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. पूरी दुनिया के क्रिकेटरों के लिए यह कोरोना काल में क्रिकेट में वापसी करने के लिए सुनहरा मौका होगा. IPL की बात करें तो यह टूर्नामेंट 2008 में शुरू हुआ था. आज यह दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग बन गई है.

  • 2/9

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी, तब इसकी काफी आलोचना की गई थी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने यह आरोप लगाया था कि टी-20 लीग शुरू होने से टेस्ट क्रिकेट को नुकसान होगा और घरेलू क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचेगा.

  • 3/9

लेकिन पिछले 12 वर्षों में आईपीएल ने काफी ऊंचाइयों को छुआ, और आईपीएल से कई बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. आईपीएल के कारण क्रिकेट खेलने का पूरा तरीका बदल गया, तो वहीं कई क्रिकेटर इससे मालामाल हुए.

Advertisement
  • 4/9

आईपीएल की शुरुआत 2008 में ललित मोदी की अगुवाई में हुई थी, ललित मोदी ने ही आईपीएल की संरचना रची और इसकी शुरुआत की.

  • 5/9

शुरुआती सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे, 2008 में धोनी 6 करोड़ रुपये में बिके थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. हालांकि आईपीएल की नीलामी में युवराज सिंह के नाम 16 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी के रुप में बिकने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

  • 6/9

आईपीएल के आने से टी-20 क्रिकेट भी पूरी तरह से बदला, आईपीएल के पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 158 रनों की शानदार पारी खेली थी. उसके बाद से ही आईपीएल की पहचान चौकों-छक्कों से भरपूर रही. 

Advertisement
  • 7/9

आईपीएल के कारण कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदल गई, पहले जहां एक क्रिकेटर को एक मैच खेलने के लिए कुछ हजार रुपये ही मिलते थे. लेकिन, आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी करोड़ों रुपये में बिके और उनकी ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ.

  • 8/9

सुरेश रैना आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, भारतीय टीम में लगातार अपनी जगह के लिए संघर्ष करने के बावजूद रैना आईपीएल में सबसे शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं.
 

  • 9/9

आईपीएल क्रिकेट और ग्लैमर के साथ विवादों का भी अड्डा रहा है. फिक्सिंग, चीयरलीडर्स, पैसा आदि कई तरह के विवाद आईपीएल के साथ जुड़ चुके हैं. आईपीएल के आने से पहले कपिल देव की अगुवाई में आईसीएल भी आया था, जिसे BCCI ने मान्यता नहीं दी थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement