19 सितंबर से IPL शुरू होने जा रहा है ऐसे में धोनी के धुरंधर जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान छक्के लगा रहे हैं.
ट्रेनिंग के पहले दिन धोनी नेट्स में पीयूष चावला की गेंद पर छक्का जड़ रहे हैं. इसके बाद धोनी से दूसरे दिन पीयूष चावला अपना हिसाब बराबर कर लेते हैं. पीयूष धोनी को क्लीन बोल्ड कर देते हैं.
चावला की गेंद धोनी के स्टंप उखाड़ देती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. चावला की असरदार गेंदबाजी CSK के लिए अच्छी खबर है.
हरभजन सिंह के IPL से हटने के बाद पीयूष चावला पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी. CSK के पास रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, इमरान ताहिर जैसे स्पिनर मौजूद हैं.
यूएई की पिचें काफी धीमी हैं और यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. IPL 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे.