सुनील नरेन के पूर्व आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि यूएई की विकेट से ग्रिप मिलने पर यह स्पिनर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ कार्यक्रम में कहा,‘सुनील नरेन को यूएई की विकेटों से थोड़ी भी ग्रिप मिल जाएगी तो वह काफी प्रभावी होंगे.’
गंभीर ने कहा ,‘सबसे अहम बात यह है कि सुनील नरेन जब रनअप के दौरान गेंद छिपाते हैं तो बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती है. यह पता करना मुश्किल होता है कि कौन सी गेंद भीतर आएगी और कौन सी बाहर रहेगी.’
गंभीर ने कहा,‘क्योंकि हाथ में गेंद देर से दिखने पर बल्लेबाजों के लिए उसे भांपना मुश्किल हो जाता है.’ बता दें कि इस बार IPL टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे.
यह टूर्नामेंट 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया. अब इस टूर्नामेंट का आयोजन बायो सिक्योर बबल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है.