चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की गिनती इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैम्पियन टीमों में होती है. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली इस टीम के पिछले सीजन के प्रदर्शन को हटा दें तो उसका आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है. आईपीएल 2020 में CSK अंक तालिका में सबसे नीचे थी. उसने सिर्फ 6 मैचों में जीत दर्ज की थी.
CSK में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 30 साल के ऊपर के हैं और इसे लेकर फ्रेंचाइजी की आलोचना भी होती है. युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं देने को लेकर CSK निशाने पर रहती है, लेकिन इन सभी बातों को भूलकर उसे भविष्य के लिए रणनीति बनानी होगी और इसकी शुरुआत उसे गुरुवार को होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी से करनी होगी.
शेन वॉटसन के जाने से चेन्नई का ओपनिंग स्लॉट खाली है और इसके लिए तीन खिलाड़ी हैं जिसपर वो दांव लगा सकती है. टॉम बेंटन, जेसन रॉय, डेविड मलान शेन वॉटसन के बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. टॉम बेंटन को पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था. 2019-2020 बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेंटन से केकेआर के अहम सदस्य होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ज्यादातर मैचों में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.
टॉम बेंटन को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए. बेंटन अपने प्रदर्शन से केकेआर को प्रभावित नहीं कर पाए और फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. CSK अगर बेंटन को खरीदने में सफल होती है तो वो टीम के ऊपरी क्रम को मजबूत कर सकेंगे. बेंटन तूफानी बल्लेबाज हैं और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वो पारी का आगाज भी कर सकते हैं. CSK के पास सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को खरीदने का स्लॉट बचा है और ये देखना रोचक होगा कि क्या वो बेंटन के साथ जाएगी.
जेसन रॉय- शेन वॉटसन की जगह को भरने के लिए जेसन रॉय भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. इंग्लैंड का ये ओपनर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई है. टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड की हाल की सफलता में जेसन रॉय अहम रहे हैं. रॉय आईपीएल में अब तक 8 मैच खेल चुके हैं. वो गुजरात लॉयन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके हैं.
डेविड मलान- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज डेविड मलान ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. 33 साल के मलान का टी-20 करियर शानदार रहा है. इंग्लैंड के लिए 19 टी-20 मैच खेल चुके मलान ने 53.43 की शानदार औसत से 855 रन जोड़े हैं. टी-20 में उनके नाम शतक भी है. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इंग्लैंड की टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और आईसीसी की टी-20 रैकिंग में वो नंबर एक बल्लेबाज हैं. डेविड मलान को खरीदने के लिए फ्रेंजाइजी में होड़ रहेगी. CSK ओपनिंग स्लॉट के लिए उनपर दांव लगा सकती है.